द्वितीय मोनाल कपः यूपीईएस और आइटीएम ए ने जीते आज के मुकाबले
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय मोनाल कप (इन्टर यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट) के दूसरे दिन आज दो मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का आयोजन रेड बुल इंडिया के सौजन्य में आयुष क्रिकेट एकेडमी छिद्दरवाला देहरादून में किया गया। डीसीए के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि आज खेले गए दो मैच में यूपीईएस और आइटीएम ए ने अपने अपने मुकाबले जीत लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM टीम B) तथा यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम (UPES) के मध्य पहला मैच खेला गया। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट बी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ITM टीम B ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट खोकर 140 रन बनाए, जिसमें प्रशान्त भट्ट ने 35 रन, राहुल वर्मा ने नाबाद 33 तथा व्यास माखीन ने 27 रनो का योगदान किया। UPES की ओर से गेंदबाजी में लक्ष्य वर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट , प्रियांक सिंह ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2विकेट तथा भास्कर बिष्ट ने 4 ओवर में 11रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम (UPES)की टीम ने 19.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर जीत हासिल करी,जिसमें निखिल हर्ष ने 52 रन, अभिषेक A ने 42 रन तथा समर्थ जाखड़ ने 27 रनो का योगदान दिया। ITM टीम B की ओर से गेंदबाजी में भानु प्रताप कुशवाहा ने 4 ओवर मे 17 रन देकर 1 विकेट तथा प्रशान्त भट्ट ने 2.2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम (UPES)ने यह मैच 7 विकेट से जीता तथा UPES के निखिल हर्ष मैन ऑफ द मैच रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी (पीजी) कॉलेज,देहरादून की टीम ने 17.3 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई, जिसमें प्रियांशु बरसवाल ने 58 रन तथा गोविन्द पंवार ने 50 रनों का योगदान किया। ITM, टीम A की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीष कुमार ने 3 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट, रिदम सक्सेना ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट तथा मोहमद अयान ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। ITM टीम A ने यह मैच 68 रनो से जीता तथा ITM टीम B के सुभम चौहान मैन आफ द मैच रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।