द्वितीय मोनाल कपः एसजीआरआर ने आईटीएम ए को सात विकेट से हराकर जीता खिताब
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में दूसरा द्वितीय मोनाल कप (इन्टर यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट) का आज फाइनल मैच खेला गया। एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि रेड बुल इण्डिया के सौजन्य से आयोजि किए जा रहे टूर्नामेंट के फाइनल में एसजीआरआर ने आईटीएम ए को सात विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी छिद्दरवाला देहरादून के मैदान में खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
श्री गुरु राम राय डिग्री कॉलेज देहरादून (SGRR) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ITM टीम A ने अपने निर्धारित 19.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आऊट हों गई। इसमें मनीष कुमार ने 33 रन,दीपांशु नागिया ने 31 रन , शुभम् चौहान ने 30 रन तथा कार्तिक भट्ट ने 22 रनो का योगदान किया। SGRR की ओर से गेंदबाजी में अनमोल शाह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट , गोविन्द सिंह मेहता ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट तथा रविन्द्र नेगी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनको दिए गए पुरस्कार
फेयरप्ले ट्रॉफी: हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (HIT)
मैन ऑफ द सीरीज : गोविन्द पंवार (डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: शुभम चौहान (ITM टीम A)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : अनमोल शाह (SGRR)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: प्रथम शर्मा (SGRR)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: निखिल हर्ष (UPES) (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे उपस्थित
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिस्टम्स, एशिया पेसिफिक के सीईओ शरद मेहता, विशिष्ट अतिथि आईटीएम देहरादून के चेयरमैन निशांत थपलियाल, विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी देहरादून के ईवीसी सचिव संजय भट्ट, डॉ. एम्स के एचओडी आफ कार्डियोलाजी वरुण कुमार, हिमालय बज्ज के निदेशक गौरव सिंह, डीसीए सचिव हरिद्वार इंद्रमोहन बर्तवाल, डीसीए रुद्रप्रयाग के सचिव अरूण तिवारी, डीसीए देहरादून के सहसचिव अनिल डोभाल, डीसीए देहरादून के निदेशक अशोक गुप्ता व राकेश रांगड़, ऋषिकेश डिविजन के अध्यक्ष धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए देहरादून सुमित डोभाल के साथ ही अत्री नौटियाल, राजपाल रावत, प्रदीप पंवार, प्रमोद पंवार, सागर बोरा, दीपक सिंह, विनित यादव, यश जैन, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, अमन वोहरा, पिनाकी सेन, मुकेश रयाल आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।