अपराधियों के खिलाफ अभियान का दूसरा दिनः एसटीएफ ने मुरादाबाद से पकड़ा टमाटर, बीस हजार रुपये का है इनाम
उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर अगस्त माह में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत वांछित अपराधियों को पकड़ने के निर्देश हैं। साथ ही बाहरी राज्यों में अपराध कर उत्तराखंड में छिपे बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए पुलिस तंत्र सक्रिय है। अभियान के दूसरे दिन एसटीएफ ने हत्या, डकैती में वांछित बीस हजार के इमानी बदमाश को दो दिन की घेराबंदी के बाद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी मुंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर है। उसे स्पेशल टास्क फोर्स ने मुरादाबाद के ग्राम रतनपुरा थाना पाकवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उस पर जनपद देहरादून के ऋषिकेश में हत्या का आरोप है। इस मामले में उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित है। वहीं, हरिद्वार के थाना कलियर में डकैती को लेकर उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक उसकी तलाश विगत दस साल से थी। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद में भी हत्या के प्रयास, लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं। ऋषिकेश में वर्ष 2011 में हुए दोहरे हत्याकांड में उसकी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी को उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अभियान के तहत एक दिन पहले भी दून पुलिस ने चार साल से फरार दुष्कर्मी को किया मुंबई से गिरफ्तार किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।