एसडीएम ने विधायक से बताया जान का खतरा, सरकार ने किया तबादला, ये उत्तराखंड है जनाब

एक दिन पहले दी थी एसडीएम ने थाने में तहरीर
एक दिन पहले एसडीएम ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को पुलिस थाने में लिखित तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सरकार ने अपने विधायक का ही पक्ष लिया और एसडीएम का तबादला कर दिया। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान की तरह अपने ही विधायक पर कड़ी कार्रवाई की थी। हाल ही में पंजाब में मंत्री पर ठेके को लेकर एक फीसद रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे तो आप सरकार के सीएम ने मंत्री को बर्खास्त करते हुए जेल भिजवा दिया था।
विधायक से बताया था जान का खतरा
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 21 मई को नगर पंचायत पुरोला की ओर से अतिक्रमण हटाया। इस पर विधायक ने रात दस बजे विश्राम गृह में बुलाया, लेकिन रात का समय होने के कारण वह नहीं जा पाए। 22 मई की सुबह विधायक से मिलने गए तो विधायक ने मिलने से मना कर दिया और बाजार में मिलने के लिए कहा। मुख्य बाजार में उनके खिलाफ नारेबाजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। उपजिलाधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक समय-समय पर उनसे अवैध कार्य करने के लिए दबाव बनाते हैं। साथ ही उन्होंने विधायक से खुद की जान को खतरा बताया है। वहीं पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने 21 मई को अतिक्रमण हटाने के नाम पर वैध मकान तुड़वाए हैं। साथ ही अपने पद और सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।
एसडीएम ने उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन से भी लगाई गुहार
एसडीएम ने इस संबंध में उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने विधायक और उनके समर्थकों पर परेशान करने के आरोप लगाए। साथ ही एक षडयंत्र के तहत उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। साथ ही इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई।
देखें एसडीएम का पत्र, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
CamScanner 05-29-2022 16.23
एसडीएम का किया तबादला, बताया जनहित
वहीं, इस मामले में शासन ने आज पत्र जारी करते हुए एसडीएम सोहन सिंह का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी की ओर से जारी तबादला आदेश में कहा गया है कि जनहित में तत्काल प्रभाव से पीसीएस सोहन सिंह को उपजिलाधिकारी उत्तरकाशी के पद से स्थानांतरित करते हुए आयुक्त गढ़वाल मंडल पौड़ी से संबंध किया जा रहा है। साथ ही उन्हें तत्काल कार्यमुक्त होकर नवीन तैनाती स्थाल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें तबादला आदेश