तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त
ऋषिकेश में नगर निगम मुख्य गेट के समीप हरिद्वार रोड पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हरिद्वार रोड पर नगर निगम के बाहर अस्थाई सब्जी मंडी संचालित होती है। यहां शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे एक युवक ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहा था। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर भाग गया। मौके पर मौजूद नागरिकों ने सड़क पर गिरे युवक को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, फरार ट्रक चालक को पुलिस की चीता टीम ने डिग्री कॉलेज के समीप कृषि मंडी गेट के पास पकड़ लिया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के बाद आइडीपीएल पुलिस चौकी पहुंचा दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 28 वर्ष है। स्कूटी के नंबर के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। स्कूटी के नंबर की जांच के बाद पता चला है कि इसमें पता प्रेम नगर देहरादून रजिस्टर्ड है। मृतक की पहचान के लिए थाना प्रेमनगर पुलिस को भी सूचित किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत दुखद घटना ओम् शान्ति????