Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 1, 2024

उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलेंगे छठी से लेकर आठवीं तक स्कूल, ऊपरी कक्षाओं में भी नहीं आ रहे विद्यार्थी, देखिए नियम

1 min read
उत्तराखंड सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद सोमवार 16 अगस्त से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। देहरादून जिले में 1239 सरकारी, 900 से ज्यादा निजी और 11 केंद्रीय विद्यालयों में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।

उत्तराखंड सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद सोमवार 16 अगस्त से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। देहरादून जिले में 1239 सरकारी, 900 से ज्यादा निजी और 11 केंद्रीय विद्यालयों में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि, कुछ निजी स्कूल अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। कारण ये भी है कि नवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुलने के बावजूद भी निजी स्कूलों में अभी भी ना के बराबर विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन का विकल्प ही अपना रहे हैं। स्कूल आने वाले छात्रों को अभिभावक का सहमति पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर आना होगा।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञ बच्चों के ही ज्यादा संक्रमित होने की संभावना जता रहे हैं। कारण ये है कि अभी बच्चों के टीके उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उन्हें तीसरी लहर की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। दो अगस्त से नवीं से लेकर 12वीं के स्कूल खुलने के बावजूद निजी स्कूलों में बच्चों ने आना बंद कर दिया है। जहां स्कूलों में दो से ढाई हजार तक नवीं से लेकर 12वीं तक छात्र हैं, वहां मात्र पंद्रह से बीस तक ही विद्यार्थी स्कूल पहुंच रहे हैं। टेस्ट के दौरान तो ये बच्चे भी नहीं आ रहे हैं।
देहरादून में मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने कहा कि स्कूल खुलने से पहले हर कक्षा के साथ पूरे परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। बिना मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग के किसी भी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाना है। स्कूल में साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। छात्रों के बीच आवश्यक शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखना होगा। उधर, केंद्रीय विद्यालय देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने बताया कि सभी स्कूलों को अपने स्तर से तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि स्कूल वही छात्र आ सकेंगे, जिनके पास अभिभावकों का सहमति पत्र हो।
किस स्कूल में क्या है स्थिति
दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश बर्तवाल ने बताया कि स्कूल छठी से आठवीं तक के लिए खुलने को तैयार है। द टोंसब्रिज, द एशियन स्कूल, समरवैली, सेंट ज्यूड्स, स्कालर्स होम्स, कर्नल ब्राउन, ओलंपस हाईस्कूल, एसजीआरआर समेत अन्य स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं सेंट जोजफ्स, कैंब्रियन हाल, कान्वेंट आफ जीजस एंड मेरी, जसवंत मार्डन स्कूल समेत अन्य स्कूल अभी छोटी कक्षाओं के लिए नहीं खुलेंगे।
सरकारी स्कूलों को सैनिटाइजेशन के लिए 26 लाख जारी
उत्तराखंड में 16 अगस्त से खुलने जा रहे 4100 जूनियर हाईस्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क आदि के लिए करीब 26 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इन स्कूलों की भोजनमाताओं को एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे। छठी से आठवीं के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इसके आदेश किए।
राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं, जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं। इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है। प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। अब दूसरे चरण में बाकी जूनियर स्कूलों को खोला जा रहा है। कोविड संक्रमण को देखते हुए विभाग पहले ही एसओपी जारी कर चुका है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *