उत्तराखंड में डरा रही बारिश, केदारनाथ मार्ग पर तीन की मौत, पांच घायल, अलर्ट जारी, पहाड़ों में ना जाएं तो बेहतर
उत्तराखंड में अब बारिश डराने लगी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक ताबड़तोड़ बारिश का सिलसिला जारी है। नदी नाले उफान पर हैं। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन आफत बनकर डरा रहा है। ऐसे में पहाड़ों में ना जाएं तो सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर होगा। मैदानी इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। इस बीच एक बुरी खबर ये है कि रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं, कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। ऐसी घटनाओं के मद्देनजर लोकसाक्ष्य की सरकार को सलाह है कि जब तक तेज बारिश का दौर चल रहा है, तब तक चार धाम यात्रा को रोका जा सकताहै। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन शवों को निकाला, पांच घायलों को भेजा अस्पताल
बताया गया कि रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब आपदा कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से यात्रियों के दबने की सूचना है। सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी में एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीन व्यक्तियों के शवों को निकाल लिया है। साथ ही पांच घायलों को अस्पताल भेजा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम धामी ने जताया दुख
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए हादसे को लेकर सीएम धामी ने दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में अब बारिश ताबड़तोड़ हो रही है। राजधानी देहरादून में शनिवार की रात से तेज बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह रविवार की पूर्वाह्न 11 बजे तक भी जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज रविवार 21 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक राज्य के जिलों में अनेक या अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे अगले दो दिन भी 27 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रह सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
येलो, ओरेंज और रेड अलर्ट
आज 21 जुलाई और कल 22 जुलाई को चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के लिए ओरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 जुलाई को प्रदेश भर के लिए ओरेंड अलर्ट है। 24 और 25जुलाई के लिए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिले के लिए ओरेंज अलर्ट है। इस दौरान अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं संभावित खतरे
मौसम विभाग के मुताबिक, रेड अलर्ट वाले जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी, बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर चलेंगे। ओरेंज अलर्ट वाले जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चल सकते हैं। इसी तरह की स्थित येलो अलर्ट वाले जिलों में हो सकती है। साथ ही पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की संभावनाएं रहेंगी। नदी और नालों का प्रवाह बढ़ेगा। ऐसे में बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
रविवार 21 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे देहरादून का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है। 22 से 28 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 28, 29, 29, 31, 31, 31, 31 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसी तरह न्यूनतम तापमान हर दिन 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। 28 जुलाई तक देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।