गामा को दरकिनार कर सौरभ थपलियाल को मिला देहरादून मेयर का टिकट

उत्तराखंड बीजेपी ने राज्य में 11 मेयर सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। सबसे दिलचस्प बात ये है कि देहरादून नगर निगम के मेयर पद के लिए निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा को दरकिनार कर दिया गया। वैसे भी बीजेपी एंटी इंकम्बेंसी से बचने के लिए कई बार एक ही व्यक्ति को रिपीट करने से बचती है। वहीं, गामा कई आरोप भी लगे थे, जो बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा के मेयर प्रत्याशी के पैनल में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, सौरभ थपलियाल, कुलदीप बुटोला का नाम शामिल था। सभी नेताओं की अपनी-अपनी फील्डिंग सजी हुई थी, लेकिन आखिरकार पार्टी ने सौरभ का नाम मेयर के लिए फाइनल कर दिया। मेयर पद पर बीजेपी हो या कांग्रेस, कुछ साल से दोनों की दल गढ़वाल मूल के लोगों को ही चुनाव लड़ा रहे हैं। सौरभ थपलियाल एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। साथ ही छात्रसंघ यूनियन के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। वैसे भी बीजेपी प्रत्याशी चयन में हर बार चौंकाती रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब मेयर पद के लिए बीजेपी ने सारे प्रत्याशी घोषित कर दिए। भाजपा ने देहरादून मेयर के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश के लिए शंभू पासवान, रुड़की के लिए अनीता देवी अग्रवाल, हलद्वानी के लिए गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर के लिए दीपक बाली को मैदान में उतारा है। इससे पहले किरण जैसल हरिद्वार में मेयर पद के लिए, आशा उपाध्याय श्रीनगर से, शैलेन्द्र रावत कोटद्वार से, कल्पना देवलाल पिथौरागढ से, अजय वर्मा अल्मोडा से और विकास शर्मा रुद्रपुर से पार्टी उम्मीदवार की घोषणा हो चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य में 11 नगर निगमों, 43 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों सहित 100 नगर निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने वाले हैं। मतदान मतपत्रों से होगा और नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल उत्तराखंड के नगर निकायों में बीजेपी प्रमुख पार्टी है। राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।