महाराज बोले स्यूंसी झील से होगा क्षेत्र का कायाकल्प, चमोली ने किया ये दावा, नरेश और मनवीर ने किया कांग्रेस पर हमला
पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि स्यूंसी झील से क्षेत्र का कायाकल्प होगा। चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम बौन्दर एवं नाई के अनेक कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। वहीं, बीजेपी सांसद नरेश बंसल और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधक रही है। सत्ता में रहते हुए उसने कभी भी राज्य के पिछड़ेपन को दूर करने की चिंता नहीं की। वहीं, भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होने जनसम्पर्क के दौरान विधानसभा क्षेत्र में बरसात और बर्फबारी के बाद कई स्थानों पर बिजली एवं पानी की लाईनें अवरूद्ध होने पर विभागीय अधिकारियों को उन्हें तुरन्त दुरुस्त कर सुचारु करने के निर्देश भी दिए।
भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को पोखड़ा मण्डल के अन्तर्गत गिवाली भेटी, ओडगांव, बौन्दर, दलमाणा, जयखाल और गडोली आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों से 14 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की।
महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में राज्य में अनेक विकास कार्य किए। उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों पुनर्निर्माण एवं डामरीकरण किया गया।1084.84 लाख की लागत की 5 लिफ्ट सिंचाई योजनाएं के साथ साथ 13655.57 लाख की 6 पंपिंग पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। 116.43 करोड़ की सतपुली और 48.24 करोड़ की स्यूंसी झील ये दोनों ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनसे चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र का निश्चित रूप से कायाकल्प होगा।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा में विश्वास व्यक्त करते हुए सतपाल महाराज के नेतृत्व में आज ग्राम बौन्दर एवं नाई के अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने वालों में बौन्दर गांव के
प्रेम सिंह, राजे सिंह, ठाकुर सिंह, बीरेन्द्र सिंह, भुपन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, अरविंद सिंह, भूप सिंह, तेजपाल सिंह, रोशनी देवी, जसपाल सिंह एवं नाई गाँव के श्रीमती गोदाम्बरी देवी, गोकुल सिंह रावत, शिवानी रावत, कंचन रावत, मोनिका, निशा रावत, सिमरन रावत, गीता गुंसाई, श्रुति रावत, पूजा रावत, मंगल सिंह आदि शामिल थे।
सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत ने एक ओर एकेश्वर मण्डल के इठुण, पिपली, सन्यू और झंगरबौ में तो उनके जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत ने बखरोडी, पडियारधार, चिफल दुंगी, राजखील, बुरासी, पोखरी, कुल्हाड़ और हटुड़खोली में जनसम्पर्क किया। वहीं उनके छोटे पुत्र सुयश रावत ने भी एकेश्वर मण्डल के कोयलगांव, दहेली, तलगल, नन्दोली, कगथून, ईडामल्ला, ईडातल्ला और नौगांवखाल में जनसम्पर्क अपने पिता के लिए बोट मांगे। इस दौरान सभी स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।
जीत की ओर अग्रसर है भाजपाः विनोद चमोली
भारतीय जनता पार्टी के देहरादून में धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी विनोद चमोली ने आज वसंत पंचमी पर आशिमा बिहार, विद्या विहार, भारूवाला ग्रांट, निरंजनपुर रोची पुरा, माजरा आदि स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में जीत की ओर अग्रसर है। हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं का लाभ जन जन तक पहुंचा है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। विनोद चमोली ने अपने संबोधन में पिछले 5 वर्षों में उनके द्वारा धर्मपुर विधानसभा में किए गए विकास कार्यों तथा उससे पूर्व महापौर के रूप में 10 वर्ष तक देहरादून महानगर के लिए किए गए कार्यों का विवरण रखा। साथ ही लोगों से 14 तारीख को मतदान अवश्य करने की अपील की।
विनोद चमोली के साथ भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, भाजपा नेता महेश पांडे, पार्षद राजपाल पयाल आदि ने भी कार्यक्रमों को संबोधित किया। कार्यक्रमों में डीपी बडोनी, रजनी देवी, नीलू डोबरियाल, कैप्टन एसएस राठौर, भूपेंद्र फर्त्याल, मंजू कोटनाला, दीपक नेगी, शशि जोशी, नवीन नौटियाल, इंदु पुंडीर, वैजयंती माला, रिया कोहली आदि उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी की जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन
भाजपा के हरिद्वार रोड स्थित मीडिया सेंटर में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आज उत्तरकाशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर नरेश बंसल ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होने कहा कि आज शामिल हुए लोग पार्टी के सिद्धांतों और विचारों से प्रभावित होकर आए हैं और उनके आने से पार्टी को उत्तरकाशी समेत आसपास के जिलों में मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर कविता परमार के साथ उनके पति और वरिष्ठ समाजसेवी यजुवेन्द्र परमार भी भाजपा में शामिल हुए। यजुवेन्द्र परमार ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रवादी विचारों से प्रभावित हो होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, विनोद सुयाल, श्रीमति सीमा डोरा, चंडी प्रासाद बेलवाल, हरीश चमोली समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी कांग्रेस नेताओं पर किए सियासी वार
भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों का सिलसिलेवार जबाब देते हुए तंज कसा। कहा कि बंद कमरों में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा करने वाले हरीश रावत को अपनी जेब से असली टोपी निकाल ही देनी चाहिए। अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के उनके असली गुरु और सेना विरोधी ब्रिगेड के महाराज, दिग्विजय सिंह आए हैं। दिग्विजय सिंह के कांग्रेस को असली राम सेवक बताने के दावों निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण का विरोध किया। इनकी समर्थित मुलायम सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलवायी। संसद में इनकी सरकार ने प्रभु श्री राम के अस्तित्व को ही काल्पनिक बता डाला। कोर्ट में कोंग्रेस के ही बड़े बड़े वकील नेताओं ने बाबरी मस्जिद की सुप्रीम कोर्ट तक में पैरवी की। अब जब जनता के आशीर्वाद और भाजपा के प्रयासों से राम मंदिर बनकर पूरा होने वाला है, तो बड़ी बेशर्मी से बगुला भगत बनकर राम नाम की माला जप रहे हैं।
उन्होने कहा कि वीर सैनिक भूमि उत्तराखंड के लोग कभी भी दिग्विजय सिंह को माफ नहीं कर सकते, यही वह दिग्विजय सिंह हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर भारतीय सेना के शौर्य पर उंगली उठाते रहे हैं। बाटला हाउस एंकाउंटर में शहीद उत्तराखंड निवासी इंस्पेक्टर मोहन चंद्र जोशी के हत्यारे आतंकवादियों को भी निर्दोष बताते रहे। आतंकवादी ओसामा की मौत पर अफसोस जताते हुए सदन के अंदर ओसामा जी कहकर पुकारते थे। मुंबई हमलों पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए हिंदुवादी संघटनों पर झूठा दोष मढ़ते रहे, कश्मीर को भारत का कब्जा किया कश्मीर ( bharat occupied kashmir) बता कर पाक को खुश करते रहे। कश्मीर में धारा 370 वापिस लाने की मंशा जाहिर कर वहाँ शांति स्थापना के लिए हुई जवानों की शहादत का अपमान करते रहे। उन्होने देवभूमि की जनता को सावधान करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह भारतीय सेना के शौर्य, राष्ट्रवादी भावना और हिन्दू धर्म संस्कृति का अपमान करने में कॉंग्रेस पार्टी के ब्रांड एम्बेस्ड़र हैं।
उन्होने दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि सबसे पहले तो उन्हे भाजपा सरकारों की तरह कॉंग्रेस शासित प्रदेशों में पेट्रोलियम पदार्थों से वेट कम वहाँ की जनता को राहत देनी चाहिए। उन्होने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस की सरकारों में तो टैक्स का बड़ा हिस्सा उनके नेताओं की जेब में जाता था, लेकिन मोदी सरकार में जनकल्याण के लिए खर्च होता है।

राहुल के वादों का साधा निशाना
राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे में किए वादों और दावों पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि यदि मनमोहन की सरकार का कार्यकाल गोल्डेन पीरियड था, तो जनता ने उन्हे सत्ता से बाहर क्यूँ किया वो भी दो दो बार। पार्टी की तरफ से प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सलाह देते हुए कहा कि कॉंग्रेस के घोषणापत्र को पहले उन्हे अपने राज्यों में लागू करवाना चाहिए।
सुरेश जोशी ने राहुल गांधी के आज के दौरे को उत्तराखंड की जनता को भरमाने वाला बताया। उन्होने सवाल करते हुए कहा कि एक तरफ हिन्दू और हिन्दुत्व पर सवाल खड़ा करने वाले राहुल माँ गंगा में डुबकी लगाकर सुविधावादी हिन्दू बनने की कोशिश करते हैं। दूसरी तरफ उनके ही नेता बंद कमरे में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा करते हैं। उन्होने कहा कि राहुल तो कॉंग्रेस के सर्वेसर्वा हैं, क्यूँ नहीं वह अपनी राज्य सरकारों में सिलेन्डर के दाम 500 रुपए, 5 लाख रोजगार देने और अन्य तमाम अपने घोषणापत्र के वादे क्यूँ नहीं पूरा करवा देते हैं।
उन्होने राहुल के पीएम मोदी को राजा बताने वाले बयान पर जबाब देते हुए कहा कि राजशाही तो यूपीए सरकार में थी, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री भी दस जनपथ के सामने खड़े रहते थे। राजा राजकुमार तो कॉंग्रेस में पैदा होते हैं। जहां गांधी उपनाम राष्ट्रीय अध्यक्ष होने की गारंटी होता है। उन्होने मनमोहन सिंह के कार्यकाल को गोल्डेन बताने वाली टिप्पणी पर व्यंग करते हुए कहा कि उनका कार्यकाल तो स्वर्णिम था, लेकिन सिर्फ और सिर्फ कॉंग्रेस के नेताओं के लिए। जिसकी रेटिंग 2014 के चुनावों में भारत की महान जनता दे चुकी है |





