Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 15, 2024

सतपाल महाराज का सवालः विकास चाहते हैं या शराब, बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर किए हमले

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और पौड़ी जिले में चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी अपने चुनाव प्रचार में कांग्रेस को आड़े हाथ ले रहे हैं।

भाजपा चुनावी रण में कांग्रेस को चौतरफा घेर रही है। एक साथ कई नेता कांग्रेस के नेताओं पर बयानों के जरिए हमले कर रहे हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और पौड़ी जिले में चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी अपने चुनाव प्रचार में कांग्रेस को आड़े हाथ ले रहे हैं। शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी के बावजूद महाराज मतदाताओं के बीच पहुंचे और भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने 14 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने जनता से सवाल भी पूछा कि क्या आप विकास चाहते हो या फिर शराब का धंधा करने वालों को चाहते हो।
भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को वीरोंखाल मण्डल के सिल्ली मल्ली, तकुलसारी, जाखणी, ढौंर, मैठाणा घाट, बयेडा और फरसाड़ी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास बलिदानियों का इतिहास रहा है। वे ऐसे लोग हैं, जो इतिहास के पन्नों पर अंकित नहीं हो सके और गुमनामी में चले गए। उन्होंने अपने सिद्धांतों और आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया। ग्रेस ने देश विभाजन और समाज में वैमनस्यता फैलाने के अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव को अब मात्र 10 दिन बचे हैं इन 10 दिनों में हमें तय करना है कि हम उत्तराखंड के अंदर विकास चाहते हैं या शराब? हमें तय करना है कि हम अपनी संस्कृति और संस्कारों के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करना चाहते हैं या फिर देश को कमजोर बनाने वाली ताकतों आगे लाना चाहते हैं।

महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्य में अनेक विकास कार्य किए हैं। उनकी विधानसभा क्षेत्र में भी अनेक बड़ी-बड़ी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। सड़कों का जाल बिछा है। लिफ्ट सिंचाई योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। कई पंपिंग पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। सतपुली और स्यूंसी झील जैसे बड़े प्रोजेक्टों से निश्चित ही आने वाले समय में चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प होगा।
सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने भी आज अनेक क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसम्पर्क किया। सतपाल महाराज के जेष्ठ पुत्र श्रद्धेय रावत और छोटे पुत्र सुयश रावत ने भी अनेक गावों में जनसम्पर्क कर अपने पिता के लिए वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान सभी स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ रहे।

खजानदास ने महिलाओं को दिलाई बीजेपी की सदस्यता
राजपुर रोड विधानसभा की जनता मे भारतीय जनता पार्टी के विधायक खजानदास की की उपस्थिति में डीएल रोड नदी रिस्पना पर आयोजित कार्यक्रम में कई महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। खजानदास राजपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें भी की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए वोट मांगें।
विधायक खजान दास ने मोहिनी रोड, इंद्रेशनगर, तिलक रोड गुजराती बस्ती, इंदिरा कॉलोनी चुक्खुमोहल्ला में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में विधानसभा के हर क्षेत्र में काम किए गए हैं। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने भी ऐतिहासिक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिसका फायदा भाजपा को इस चुनाव में मिलेगा और प्रदेश भर में 60 से ज्यादा सीटों पर जीत होगी। इसके बाद उन्होंने डालनवाला में कमरा बैठक की। उन्होंने कहा कि संयोजक एवं प्रदेश प्रदेश आईटी सेल महिला मोर्चा प्रभारी पूनम शर्मा ने हमें बताया कि राजपुर रोड सीट बीजेपी जीत रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता पूर्व मंडल महामंत्री अतुल शर्मा मंडल अध्यक्ष रानी सैनी रश्मि छोटू राम चंद्र किरण चंद्रा देवी नरमेश देवी पूजा देवी अमरकली राजेश्वरी देवी सुषमा सिंह आदि उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कांग्रेस पर किया हमला
कांग्रेस की तरफ से भाजपा पर लगाए आरोपों के जबाब में राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने कहा कि उनकी पूर्ववर्ती सरकारों और कांग्रेस पार्टी नेताओं के कारनामे सामने आने के बाद कांग्रेस बौखला कर अनर्गल आरोप लगा रही है। हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पार्टी पक्ष रखते हुए उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस के स्वयंभू चुनावी चेहरा पूर्व सीएम हरीश रावत घबराए हुए हैं। उनके बंद कमरे में किए गए मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे का सच जनता के सामने आ गया। उनको नाराजगी है कि क्यूँ नमाज पढ़ने के लिए अवकाश के शासनादेश सरकारी लाइब्रेरी के पन्नों से निकल आए।

उन्होने कॉंग्रेस पर सीधे सीधे आरोप लगाया कि अब जनता भी जान गयी है कि कांग्रेसी नेता सिर पे उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते है। अल्पसंख्यक तुष्टीकरण वाली कांग्रेसी नियत उत्तराखंड की जनता के सामने आ गयी है तो उन्हे जबाब देते नहीं बन रहा है। नरेश बंसल जी ने कहा कि उत्तराखंडियत की आड़ में एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मंशा सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रतिक्रिया देने वालों के खिलाफ मुक़द्दमे दर्ज़ कराने व डराने धमकाने का काम कर रही है।
उन्होने भाजपा को अपना 2017 का घोषणापत्र पढ़ने की सलाह देने वाली कांग्रेस को सलाह दी कि सबसे पहले उन्हे स्वयं अपना आज का घोषणापत्र ध्यान से पढ़ना चाहिए। क्यूंकि जो हवा हवाई वादे कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में किए हैं, उसे उनकी पार्टी कैसे पूरा करेगी।अगर संभव है तो पहले उन्हे अपनी पार्टी शासित राज्यों में लागू करके दिखाए। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति गेरोला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कांग्रेस प्रवक्ता पर तीखा प्रहार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पर तीखा प्रहार करते हूए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार 10 साल रही। इसलिये पहले वह अपनी 10 साल की सरकार के 5 ऐसी योजनाओं बता दे, जिससे आमजन को लाभ मिला हो। कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता को भरमाने के बजाय राज्य के 21 साल के इतिहास पर नजर डालेंगे तो उनको कांग्रेस का कोई योगदान नही मिलेगा। उसके बाद शायद वह फिर कभी कोई भी सवाल नही पूछ पाएंगे।
कैंथोला ने कहा कि गौरव बल्लभ पहले जबाब देना चाहिये कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 2004 में जो विशेष औधोगिक आर्थिक राज्य का दर्जा दिया था, तो उसको कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 2009 में उत्तराखंड से क्यों छीन लिया था। क्यों उत्तराखंड के युवाओं को उनके हक से यूपीए की सरकार ने महरूम रखा। कैंथोला ने चुटकी लेते हूए कहा कि गौरवभलभ पहले अपनी पार्टी के उत्तराखंड के लिए किए गये कामों की जानकारी लेनी चाहिये, फिर भाजपा से सवाल करें।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page