Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 9, 2025

सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने, यूक्रेन सीमा पर भारी संख्या में रूसी सेना तैनात, युद्ध की आशंका, अमेरिका की बढ़ी चिंता

युद्ध की आशंका के बीच रूस अपने हजारों सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों और आर्टिलरी को यूक्रेन की सीमा पर तैनात कर रहा है। यूक्रेन की सीमा पर रूस की बढ़ती सैन्य ताकत ने पश्चिम में चिंता बढ़ा दी है।

युद्ध की आशंका के बीच रूस अपने हजारों सैनिकों, बख्तरबंद वाहनों और आर्टिलरी को यूक्रेन की सीमा पर तैनात कर रहा है। यूक्रेन की सीमा पर रूस की बढ़ती सैन्य ताकत ने पश्चिम में चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका ने करीब 8,500 सैनिकों को तैनाती के लिए अलर्ट पर रखा है। साथ ही नाटो रीइंफोर्समेंट भेज रहा है और सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यह विस्तार क्रीमिया और रूस के करीबी सहयोगी और पड़ोसी बेलारूस में भी देखा गया है। इसमें न केवल सैनिक बल्कि हथियार, बख्तरबंद वाहन और तोपखाने का भारी जखीरा शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से कई को दूर के ठिकानों से ट्रेन द्वारा लाया गया था। एनडीटीवी की ओर से एक्सेस की गई Maxar Technologies की सैटेलाइट इमेज में बेलारूस के ब्रेस्ट्स्की ट्रेनिंग ग्राउंड में रूसी सैनिकों, टेंटों और नई तैनाती को दिखाया गया है। तस्वीरों में बेलारूस के ओसिपोविची प्रशिक्षण क्षेत्र में रूसी सेना द्वारा निर्मित और तैनात मोबाइल शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल सिस्टम इस्कंदर की तैनाती को भी दिखाया गया है। ओबुज लेस्नोवस्की प्रशिक्षण क्षेत्र में रूसी टेंट हैं और ट्रुप्स को तैनात किया गया है।

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार ने यूक्रेन बॉर्डर के नजदीक अपने क्षेत्र में और क्रीमिया में एक लाख से ज्यादा मजबूत बलों को तैनात किया है। क्रीमिया पर रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था। क्रीमिया पर कब्जे के बाद रूस ने अलगाववादी ताकतों का समर्थन किया, जिन्होंने पूर्वी यूक्रेन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था।
क्रीमिया के नोवोजनॉय में सैनिकों की तैनाती और सैन्य उपकरणों के लिए नए आवासीय क्षेत्र सामने आए हैं। सैटेलाइट तस्वीरों में इंफेंट्री फाइटिंग व्हीकल, सैनिकों के लिए टैंट और बख्तरबंद गाड़ियां देखी जा सकती हैं। पश्चिमी रूस में बेलारूस और यूक्रेन से लगती उसकी सीमा के पास के इलाकों में सैटेलाइट तस्वीरें विभिन्न ट्रेनिंग ग्राउंड्स में युद्ध समूहों को दिखाती हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Bez námahy a bez problémů: Jak vyčistit Zahrádkáři, srolujte hadice: trik pro zalévání za Jednoduchý oběd: Recept na kuřecí Jak potřebovat cibuli : "Petržel a koriandr: Les Kulinářský zážitek: Netradiční recept na výrobu knedlíků Výroba ledu na koktejly bez forem: Skvělá volba pro