महागठबंधन की बैठक से पहले संतोष मांझी ने दिया नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा
बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। अब नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से संतोष मांझी ने की इस्तीफ़े की पेशकश कर एक नया मुद्दा उठा दिया है। संतोष मांझी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र हैं। संतोष मांझी ने इस इस्तीफ़े की पेशकश संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को की है। बता दें कि विजय चौधरी सरकार में किसी हिस्सेदारी को लेकर नीतीश कुमार द्वारा मांझी से बात करने के लिए अधिकृत हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संतोष मांझी का कहना है कि उन लोगों पर जनता दल यूनाइटेड द्वारा विलय का प्रस्ताव दिया गया था, जो उन्हें नामंज़ूर हैं, इसलिए उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है। एक दिन पहले ही जीतन मांझी ने 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पटना में 23 जून को महागठबंधन की बैठक होने वाली है। इसके पहले आज संतोष मांझी के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे की खबर ने बिहार की राजनीति में उथल पुथल पैदा कर दी। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संतोष मांझी ने जाकर मुख्यमंत्री को इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। हम लोग सत्ता के भूखे नहीं हैं। सम्मान से समझौता नहीं कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
होली सिर फुटव्वलः अजय आलोक
जीतन राम मांझी के बेटे और नीतीश कैबिनेट में मंत्री संतोष मांझी के इस्तीफे पर बीजेपी नेता अजय आलोक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 23 जून को महागठबंधन की मीटिंग होनी थी। एक कहावत है सिर मुंडाते ही ओले पड़े। यह मीटिंग से पहले का सब स्वरूप निकल कर आ रहा है। अभी तो यह शुरू हुआ है, जिस दिन मीटिंग होगी उस दिन और सिर फुटव्वल होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।