Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

इन ग्रामीण महिलाओं के जज्बे को सलाम, गांव में चलाया स्वच्छता अभियान चलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिरोर गांव की महिलाओं ने पुलवामा के शहीदों की दूसरी बरसी पर स्वच्छता अभियान चलाकर हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिरोर गांव की महिलाओं ने पुलवामा के शहीदों की दूसरी बरसी पर स्वच्छता अभियान चलाकर हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सड़क पर उतरकर महिलाओं ने आसपास फेंकी गई पॉलिथिन को एकत्र किया। साथ ही कूड़े को जमाकर कर उसे नष्ट किया। हालांकि कूड़े को नष्ट करने के लिए उन्होंने गड्ढे में दबाने की बजाय उसमें आग लगा दी। इसके लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है।
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में अभी भी सामूहिकता देखी जा सकती है। चाहे सामाजिक बुराइयों के लिए लामबंद होना हो या फिर क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों की मरम्मत हो। लोग एकसाथ इस अभियान में जुट जाते हैं। आज उत्तरकाशी के सिरोर गांव में ऐसा ही नजारा दिखा। गांव की संकरी पगडंडियों, सड़कों पर महिलाएं हाथ में दरांती, कुदाली लेकर नजर आई। झाड़ियों को काटा गया। साथ ही कचरे को एकत्र किया गया।


जनपद उत्तरकाशी का सिरोर गावँ पर्यटन की आपार सम्भवना है। गावँ गंगा नदी के किनारे होने व चारो तरफ देवदार के जंगल से घिरे होने के कारण खुबसूरती को चार चांद लगता है। गांव के रास्तों, छोटे व सुन्दर झरने के आसपास कूड़ा बिखरा रहता है। इस गांव में माह में एक दिन महिलाएं जुटती हैं और सफाई अभियान में जुट जाती हैं। आज पुलवामा के शहीदों की शहादत के दिन को सफाई अभियान के लिए चुना गया। हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी की ओर से गठित बेटी संगठन व जाड़ी स्वयं सहायता समूह के लोगों ने सफाई की जिम्मेदारी ली।
सबसे पहले चमोली आपदा मे जान गवाने वालों के साथ ही पुलवामा के शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद थाती से झूला पुल तक समस्त ग्राम पंचायत के निवासियों ने सफाई अभियान चलाया। सफाई से पूर्व बेटी संगठन सिरोर की ओर से गांव में स्वच्छता जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई। जाड़ी संस्थान की ओर से 200 लोगों को मास्क व दस्ताने भी वितरित किए गए।


इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में तय किया गया कि गांव मे शादी व अन्य समारोह के आयोजन के बाद एकत्र होने वाले कचरे को सार्वजनिक स्थानों पर न डालने के लिए बेटी संगठन घर घर जाकर अभियान चलाएगा। बेटी संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रिया रावत, उपाध्यक्ष आदिती पंवार, सचिव शिवानी गुसाईं, सह सचिव नेहा भट्ट, कोषाध्यक्ष मनीषा रावत, सदस्य दुर्गा, ऋषभ भट्ट, शिवम, दुर्गेश, गौरी व सरक्षक नवीन्द्र सिंह को चुना गया।
इस मौके पर जाड़ी संस्था के संस्थापक द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने सभी भगवान नागराजा की शपथ दिलवाई की वे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा नही डालेंगे। गोष्ठी में जाड़ी समूह की सदस्य शैलेन्द्रि देवी, मन्जू रावत, सरला देवी, रिया, अन्किता रावत , नवीन्द्र सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम मे संस्थान के सस्थापक सदस्य इन्द्र भूषण नौटियाल ने सभी ग्राम पंचायत वासीयों को सफाई व पर्यटन से रोजगार के बारे मे जानकारी दी।
इस अवसर पर रविन्दर सिंह राणा, गोविंद सिंह, गोपी, अभिषेक, मन्जू रावत, विजय लक्ष्मी, सरला देवी,जस्मीला देवी,जानकी देवी, शैलेन्द्रि देवी, रिया रावत, दुर्गा, अन्किता रावत, शिवानी, मनीषा सहित 200 ग्रामीणो ने प्रतिभाग किया।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page