सलमान खान ने किए दो कमिटमेंट, एक साथ नजर आएंगे सिंगम और चुलबुल पांडे, जानिये क्या है दूसरा
बॉलीवुड स्टार सलमान खान का एक फिल्म का डायलॉग है कि-एक बार कमिटमेंट कर दूं तो मैं अपनी भी नहीं सुनता। अब उन्होंने आगे की रील लाइफ के लिए दो कमिटमेंट कर दिए।

कल बिग बॉस 15 में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार था। सलमान खान के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी आए थे। रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इसी को प्रमोट करने के लिए रोहित और कैटरीना शो में आए थे। शो में एक मौका ऐसा आया जब सलमान खान ने रोहित शेट्टी से दो वादे कर दिए।
बिग बॉस 15 में वीकेंड के वार में एक सेशन ऐसा आया किसलमान खान से रोहित शेट्टी से दो वादे किए। रोहित शेट्टी ने सलमान खान से कहा कि सिंघम और चुलबुल पांडे कब एक साथ आएंगे। इस पर सलमान खान ने कहा कि जल्दी ही आएंगे। इस बात पर सलमान खान ने वादा कर दिया। सलमान खान के इस कमिटमेंट पर रोहित शेट्टी काफी खुश नजर आए।
सलमान खान ने रोहित शेट्टी से एक और वादा किया। रोहित शेट्टी ने सलमान खान से कहा कि वह तो उनके शो बिग बॉस में कई बार आ चुके हैं। इसके विपरीत वह उनके खतरों के खिलाड़ी में एक बार भी नहीं आए। इस पर सलमान खान ने कहा कि वह शूटिंग ही ऐसी जगह करते हैं। साथ ही सलमान खान ने कहा कि अगर आप ऐसी जगह शूटिंग कर रहे होंगे, जहां मैं मौजूद रहूं, तो मैं जरूर आऊंगा। इस तरह अजय देवगन और सलमान खान के फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।