यूक्रेन की 11 हवाई पट्टियों और 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को रूस ने किया तबाह, पीएम मोदी कर सकते हैं पुतिन से बात
रूसी हमले से यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर आ रही है। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन में 11 हवाई पट्टियों समेत 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

रूस ने कहा कि उसकी सेना ने यूक्रेन में 11 एयर फील्डस समेत 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों के कारण यूक्रेन के 74 सैन्य सुविधाएं नष्ट हो गईं। उन्होंने कहा कि ध्वस्त किए गए सैन्य ठिकानों में 11 हवाई क्षेत्र भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन का एक सैन्य हेलीकॉप्टर और चार ड्रोन भी मार गिराए गए हैं।
पीएम मोदी की कैबिनेट के साथ मीटिंग
इस बीच खबर ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन संकट को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर सकते हैं। यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की मीटिंग की अध्यक्षता की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस-यूक्रेन संकट के आर्थिक असर और विवाद के चलते क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने के तरीकों पर अपने कैबिनेट के अहम मंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएफपी ने कहा कि रूसी फौजें यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तरी इलाके में घुस गई हैं। यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड्स ने यह बात कही। रूस ने यूक्रेन के पोर्ट सिटी ओडेसा को भी निशाना बनाया है. इसमें 18 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि ओडेसा के पास एक सैन्य अड्डे पर गुरुवार को हवाई हमले में 18 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 10 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम मलबे की खुदाई कर रहे हैं।
यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से किया आग्रह
उधर, यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के सैन्य आक्रमण के कारण उत्पन्न संकट पर भारत के रुख को लेकर उनका देश (यूक्रेन) काफी असंतुष्ट है। साथ ही उन्होंने स्थिति को सामान्य बनाने के लिये भारत से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) उन कुछ गिने-चुने नेताओं में शामिल हैं, जिनकी बात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सुनते हैं तथा भारत, रूस के साथ इस निकटता का उपयोग स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये कर सकता है। राजदूत ने कहा कि संकट को लेकर भारत के रुख को यूक्रेन देख रहा है और इससे काफी असंतुष्ट है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।