रूस ने किया दावा, हमने बना ली कैंसर की वैक्सीन, सबको दी जाएगी फ्री
दुनियाभर में काफी संख्या में लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझते रहते हैं। इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि इस गंभीर बीमारी के उपचार को लेकर रूप से बड़ा दावा किया है। रूस ने कहा कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है। सभी मरीजों को ये वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी। रूस का दावा है कि इस वैक्सीन से ट्यूमर को बढ़ने से रोका जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोमवार (16 दिसंबर) को रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि उसने कैंसर के खिलाफ एक टीका विकसित किया है, जिसे 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को मुफ्त में लगाया जाएगा। रूसी राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह वैक्सीन किस कैंसर के इलाज के लिए विकसित की गई है और यह कितनी प्रभावी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वैक्सीन का नाम अभी तक नहीं बताया गया है। दरअसल, दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह रूस में भी कैंसर की बीमारी लगातार बढ़ रही है। 2022 में 635,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। माना जाता है कि देश में कोलन, ब्रेस्ट और लंग कैंसर इस बीमारी के सबसे आम रूप हैं। इस वैक्सीन के बारे में बताया गया है कि यह टीका न केवल ट्यूमर के बढ़ने की गति को कम करेगा, बल्कि इसके आकार को भी कम करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मॉस्को में गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक, अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने पहले टीएएसएस को बताया था कि टीका ट्यूमर के विकास को रोक सकता है और कैंसर को फैलने से रोक सकता है। यह टीका स्पष्ट रूप से आम जनता को कैंसर से बचाव के लिए दिए जाने के बजाय कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ये टीका हर तरह के कैंसर रोगी को दिया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बाजार में पहले से टीके मौजूद
साल 2023 में यू.के. सरकार ने व्यक्तिगत कैंसर उपचार विकसित करने के लिए एक जर्मन जैव प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। इसके अलावा फार्मास्युटिकल कंपनियां मॉडर्ना और मर्क एंड कंपनी वर्तमान में त्वचा कैंसर के टीके पर काम कर रही हैं। बाज़ार में पहले से ही ऐसे टीके मौजूद हैं, जिनका लक्ष्य कैंसर को रोकना है। जैसे कि ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के खिलाफ टीके, जो सर्वाइकल कैंसर को रोकने में मदद करते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।