ग्राम्य विकास संस्थान जौलीग्रांट ने आशा वर्करों को प्रदान किए सर्टिफिकेट
देहरादून में डोईवाला स्थित हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) जौलीग्रांट के ग्राम्य विकास संस्थान (आरडीआई) की ओर से आशा सर्टिफिकेट कोर्स में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। छठे बैच में 22 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राम्य विकास संस्थान में वर्ष 2023 में शुरू किए आशा सर्टिफिकेट कोर्स के छठे बैच में उत्तीर्ण 22 प्रतिभागियों को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सार्टिफिकेट प्रदान किए। उनके साथ हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक देवराड़ी ने भी सहयोग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह में डॉ. राजीव बिजल्वाण ने बताया कि अब तक ग्राम्य विकास संस्थान ओर से 136 प्रतिभागियों को आशा सर्टिफेकेट कोर्स प्रदान किए जा चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन सुनील खंडूड़ी ने किया। कार्यक्रमें में डॉ. अशोक श्रीवास्तव, पवनदीप, विकेश सेमवाल, लीला उनियाल आदि ने प्रतिभाग किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।