लगातार गिर रहा है रुपया, वित्त मंत्री और पीएम मोदी दें देश को जवाबः राजकुमार
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/10/RAJKUMAR.jpg)
राजकुमार ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को भारतीय रुपया फिर धड़ाम हो गया है और नए रिकॉर्ड को छू रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.08 पर पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे निचला स्तर है। उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वह डॉलर को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते थे। वह कहते थे कि ये ऐसे नहीं होता मित्रों। मैं शासन में बैठा हूं, मुझे मालूम है कि इस तरह से रुपया तेजी से नहीं गिर सकता है। नेपाल का रुपया नहीं गिरता है। बंगलादेश की करेंसी नहीं गिरती है। पाकिस्तान की करेंसी नहीं गिरती है। क्या कारण है हिंदुस्तान का रुपया पतला होता जा रहा है। ये जवाब देना पड़ेगा आपको। देश आपसे जवाब मांग रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजकुमार ने कहा कि अब देश पीएम मोदीजी से जवाब मांग रहा है। साथ ही वित्त मंत्री को भी अपने पद से अब इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि केंद्र सरकार के देश की आर्थिक व्यवस्था संभलने का नाम नहीं ले रही है। वर्ष 2014 से पहले जहां रसोई गैस का सिलेंडर 410 रुपये का था, अब 1072 रुपये इसकी कीमत है। इसी तरह पेट्रोल 71 रुपये से बढ़कर 98 रुपये, डीजल 57 रुपये से बढ़कर 84 रुपये प्रति लीटर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक ने कहा कि रसोई में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली सारी सामग्री की कीमतें आसमान छू रही हैं। खाद्य तेल भी सौ रुपये से बढ़कर दौ सौ रुपये पहुंच गया है। मसाले, दाल, आटा, दूध, चावल, सब्जी की कीमतों में आग लगी है। गरीब को चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब केंद्र सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। देश में बेरोजगारी की दर बढ़ रही है। गरीब और गरीब होता जा रहा है। भूखमरी में देश की स्थिति पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी बदतर हो गई है और 121 देशों में भारत का नंबर 107वां है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब जनता समझने लगी है कि महंगाई पर नियंत्रण सिर्फ कांग्रेस की कर सकती है। साथ ही विकास को कांग्रेस की नई दिशा दे सकती है। बीजेपी का काम सिर्फ जाति के आधार पर लोगों को बांटकर वोट की राजनीति करना है। इसका जनता जवाब देगी और वर्ष 2024 में देश से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देगी। क्योंकि जिस अच्छे दिन के लिए लोगों ने बीजेपी की सरकार बनाई, उसके उलट बीजेपी ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।