अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए गर्त में गिरा रुपया, पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, देश मांग रहा जवाब
इसके अलावा विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट भी रुपये को प्रभावित कर रहे हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.08 पर खुला, फिर और फिसलकर 81.23 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट दर्शाता है। बृहस्पतिवार को रुपया 83 पैसे टूटकर 80.79 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फेडरल रिजर्व ने प्रमुख नीतिगत ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाई है, वहीं बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी बृहस्पतिवार को अपनी प्रधान ब्याज दर बढ़ाकर 2.25 प्रतिशत कर दी। स्विस नेशनल बैंक ने भी ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़ाई है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत चढ़कर 111.41 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत गिरकर 89.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,509.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी का वीडियो हुआ वायरल
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। यह वीडियो तब का है, जब वह गुजरात के सीएम थे। वीडियो में मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है कि एक भाषण में डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने को लेकर किस तरह मनमोहन सिंह सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे। अब दांव उल्टा पड़ गया। कांग्रेस अब उसी वीडियो को वायरल कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आजकल शासन में बैठे है या कही और??
आपके नेतृत्व में डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज गिरकर नया इतिहास रचा है। 1$=₹80.38 pic.twitter.com/344SZrTO5b
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 22, 2022
इस वीडियो में गुजरात के तत्कालीन के सीएम नरेंद्र मोदी को कहते हुए सुना जा सकता है कि-ये ऐसे नहीं होता मित्रों। मैं शासन में बैठा हूं। मैं शासन में बैठा हूं, मुझे मालूम है कि इस तरह से रुपया तेजी से नहीं गिर सकता है। नेपाल का रुपया नहीं गिरता है। बंगलादेश की करेंसी नहीं गिरती है। पाकिस्तान की करेंसी नहीं गिरती है। श्रीलंका की करेंसी नहीं गिरती। फिर नरेंद्र मोदीजी ताली बजाते हैं और जोर देकर कहते हैं कि-क्या कारण है हिंदुस्तान का रुपया पतला होता जा रहा है। ये जवाब देना पड़ेगा आपको। देश आपसे जवाब मांग रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।