यूपी में मतगणना से पहले ही बवाल, ईवीएम चोरी का आरोप, कूड़े की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर, दे रहे पहरा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर 10 मार्च को मतगणना होनी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग ईवीएम बदलने की आशंका को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं। वहीं, सपा ने वाराणसी में ईवीएम चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया।

सपा ने लगाया ईवीएम चोरी का आरोप
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सबसे बड़ी चुनौती देने वाली समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि वाराणसी में मतगणना केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को चोरी कर ले जाया जा रहा है। सरकार पर “चोरी” का आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 में लगभग 50 सीटों पर भाजपा की जीत का अंतर 5000 वोटों से कम था। हालांकि, वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा था और वे मतदान में इस्तेमाल नहीं की गई थी। इसको लेकर डीएम ने पूरा ब्योरा देते हुए आरोपों को खंडन किया है। वहीं वाराणसी की घटना को लेकर सपा हाईकोर्ट जाएगी। निष्पक्ष मतगणना और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सपा कोर्ट जाएगी। सपा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में पिटीशन फाइल करेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने दिया ये तर्क
कुछ राजनीतिक दलों पर “अफवाह फैलाने” का आरोप लगाते हुए जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने कहा कि चुनावों में इस्तेमाल की गई सभी ईवीएम सीआरपीएफ के कब्जे वाले स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई हैं और सीसीटीवी निगरानी में हैं। इसे सभी राजनीतिक दल के लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी स्थित खाद्य गोदाम में बने एक अलग गोदाम से ईवीएम यूपी कॉलेज जा रही थी। गणना कार्य में लगे कर्मचारियों का कल दूसरा प्रशिक्षण है और इन मशीनों का प्रयोग हमेशा व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने इस दावे का खंडन किया और कहा कि वाराणसी में हमने एक ट्रक को रोका और दो ट्रक भाग गए। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं थी, तो ईवीएम वाले दो ट्रक कैसे भाग गए? आप उम्मीदवारों की सहमति के बिना कहीं से भी कोई ईवीएम नहीं ले जा सकते। उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिल रही थी कि मुख्यमंत्री के एक प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जहां भी बीजेपी हार रही है, वहां मतगणना धीमी होनी चाहिए। अब जब ईवीएम पकड़ी गई हैं तो अधिकारी कई बहाने बनाएंगे। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 5,000 से कम मतों के अंतर से 47 सीटों पर जीत हासिल की थी।
किया ये ट्विट
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि-वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!
कूड़े की गाड़ी में मिले बैलेट पेपर
बरेली में मतगणना स्थल के बाहर कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुचे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान हंगामा बढ़ते देख डीएम-एसएसपी के साथ कई थानों की पुलिस (Police) मौके पर पहुची। कूड़े की गाड़ी में रखे बैलेट पेपर से भरे संदूक बरेली के परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में मिली है। दरअसल, इसी जगह पर सभी ईवीएम और बैलेट पेपर रखे गए हैं। यहीं पर 10 मार्च को मतगणना होनी है। गाड़ी को जैसे ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चेक किया तो उसमें बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक थे। इसके बाद सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया।
जिलाधिकारी ने बताई आरओ की गलती
इस पूरे प्रकरण पर बोलते हुए डीएम शिवकांत द्विवेदी ने कहा कि आरओ की गलती थी। उसने चुनाव से जुड़ी सामग्री कुड़े की गाड़ी में भेज दी थी। इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की थी, लेकिन अब उनको बुलाकर बात हो गई है और अब किसी तरह की परेशानी नही हैं। वहीं इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सपा अध्यक्ष ने किया जीत का दावा
सपा नेता अखिलेश ने कहा कि मैं नौजवानों से अपील करता हूं कि वोट दिया है तो वोट बचाएं। जो लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं उनमें आक्रोश है। बैलेट के लिए हमने अपने ऐजेंट्स को समझाया है। बनारस साउथ और अयोध्या सपा जीत रही है। यही बीजेपी की घबराहट है। मैं सपा के कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि क़ानून व्यवस्था का पालन करें। सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि उनका गठबंधन 300 के पार पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे गठबंधन से घबरा गई है। प्रधानमंत्री मोदी घबराकर गली गली घूमे हैं। पहली बार देखा प्रधानमंत्री ज़िलावार रैलियां कर रहे हैं।
एग्जिट पोल पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो एग्जिट पोल आए हैं वो परसेप्शन बना रहे हैं कि बीजेपी जीत रही है ताकि ये लोग बेईमानी कर लें। ये लोकतंत्र की आख़िरी लड़ाई है। इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी। मैं सभी पार्टी के लोगों से कहूंगा, पत्रकारों को कहूंगा कि लोकतंत्र बचाएं। ये लोकतंत्र के लिए बहुत ख़तरे का समय है। सारे साथी काउंटिंग तक डटे रहे। चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बरेली में नगरपालिका की गाड़ी से तीन सील बक्से पकड़े गए। अब अधिकारी ईवीएम पकड़े जाने पर बहाने बना रहे है।
डीएम पर भी लगाए आरोप
इस मामले में डीएम के रिएक्शन पर अखिलेश ने कहा कि डीएम क्या होता है ? इस डीएम को मैं भी जानता हूं। मैंने ही मुज़फ़्फ़रनगर पोस्टिंग दी थी। ईवीएम को मूव करने से पहले प्रत्याशी को बताएं। ये डीएम बनारस बेईमानी करा रहा है। मुझे चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है। चुनाव आयोग को मामले को देखना चाहिए। उसे वाराणसी जिलाधिकारी पर कार्यवाही करनी चाहिए।
कौन दे रहा है एग्जिट पोल के लिए पैसे
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने एक्जिट पोल को लेकर कहा कि एग्ज़िट पोल के लिए पैसा कौन दे रहा है? क्या चैनलों को ये डेटा मुफ़्त दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि जहां किसान इतने दिन बैठ सकते हैं तो हम तीन दिन तो बैठ ही सकते हैं। अगर हमें कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा तो लेंगे। कोर्ट से पहले मैं आपके माध्यम से अपील करता हूं कि लोकतंत्र को बचाने वाले सामने आएं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।