आरएसएस से जुड़े नेता ने अंकिता के परिजनों के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, ऋषिकेश में प्रदर्शन, कोटद्वार में एबीवीपी ने भी किया प्रदर्शन
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऋषिकेश कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन कर नागरिकों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रायवाला थाने में भी उसी तरह की शिकायत दी गई है। इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने आरएसएस का पुतला भी फूंका। प्रदर्शनकारियों की ओर से दून तिराहा में आरएसएस का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया गया। प्रदर्शन में सुधीर राय, सरोजिनी थपलियाल मधु जोशी दीपक जाटव, पार्षद राकेश सिंह मियां, देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा,जगत सिंह नेगी, एकांत गोयल, अखिलेश मित्तल, अभिषेक शर्मा आदि शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने इंटरनेट मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इसके खिलाफ स्थानीय नागरिक मंगलवार को कोतवाली पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने इस व्यक्ति के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बनखंडी ऋषिकेश निवासी जितेंद्र पाल पाठी की ओर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर फेसबुक पेज पर की गई टिप्पणी का स्क्रीनशाट भी उपलब्ध कराया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायती पत्र के माध्यम से इस व्यक्ति के रायवाला स्थित रिसार्ट की जांच करने के साथ-साथ सरकारी संपत्ति पर भी कब्जे का आरोप लगाया गया है। लोगों का कहना है कि यदि बुलडोजर चलाना है तो इस व्यक्ति की संपत्ति पर चलाया जाए। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने भी यहां पहुंचकर प्रदर्शन किया। उधर, रायवाला में भी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने थाने में पहुंचकर पुलिस को उक्ति व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विजय पाल सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, देवी प्रसाद व्यास, सोहन सिंह रौतेला, मनोज गुसाईं, विवेक रावत, जगदीश प्रसाद, किशन सिंह, आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एबीवीपी ने कोटद्वार में किया प्रदर्शन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार स्थित डिग्री कॉलेज भाबर के गेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर आरोपियों के खिलाफ दमदार पैरवी करके उन्हें फांसी के तख्त तक पहुंचाने, मुकदमें को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी कोटद्वार के जिला सह संयोजक अजय रावत, नगर मंत्री सागर कंडवाल, अमन, रोहित, हेमलता, सलोनी आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।