मंत्री की करीबी अर्पिता के दूसरे घर से भी 41 करोड़ रुपये बरामद, तीन किलो सोना भी मिला
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ताजा छापेमारी अर्पिता मुखर्जी की बेलघारिया टाउन क्लब स्थित ठिकाने पर की गई। ईडी के अधिकारियों के अनुसार, नॉर्थ परगना में बेलघारिया क्लब टाउन और अर्पिता मुखर्जी की मां के फ्लैट और तीन अन्य जगहों पर कल कार्रवाई की गई। ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के दो घरों को सील कर दिया है। इससे पहले बुधवार शाम को जांच अधिकारियों की टीम कोलकाता के बेलघारिया इलाके में अर्पिता के घर पहुंची थी और फ्लैट की चाबी न होने के कारण ताला तोड़कर अधिकारी अंदर घुसे। ताला तोड़ने और तलाशी अभियान के दौरान गवाह भी बुलाए गए थे। खबरों के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी के इस घर से भी बड़ी बरामदगी देखकर अधिकारी सन्न रह गए। बैंक अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलाकर नोटों की गिनती शुरू कराई गई। सूत्रों के अनुसार, कुछ और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं. ED को अलमारियों से कैश भी मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूत्रों का कहना है कि दूसरे घर से भी बेहिसाब रकम मिलने के बाद नोटों की गिनती के लिए चार बैंक कर्मचारियों को बुलाना पड़ा। 5 काउंटिंग मशीनें लगाई गईं। यहां भी अर्पिता के टॉलीगंज स्थित घर की तरह यहां बेलघारिया टाउन क्लब हाउस स्थित फ्लैट के वार्डरोब में नोटों के बंडल भरे हुए थे। यहां नोटों की गड्डियां मिलने की खबर के बाद भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम सामने आने के बाद चटर्जी वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। कोलकाता के जोका स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर ये सवाल उनसे पूछा गया था। बुधवार सुबह चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी की पूछताछ से पहले नियमित जांच के लिए ले जाया गया था। मंत्री को को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया और वहां से करीब दो घंटे बाद केंद्रीय एजेंसी उन्हें शहर के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित सीजोओ कॉम्प्लेक्स के ईडी कार्यालय ले गई। पार्थ चटर्जी से पूछा गया, क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। इस सवाल से तमतमाए चटर्जी ने कहा, इस्तीफा देने की जरूरत क्या है? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईडी का कहना है कि स्कूलों में अनियमितता की जांच के संबंध में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की गई। राजदंगा और बेलघरिया समेत कुछ स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जहां अर्पिता की सम्पत्तियां पाई गई हैं। ईडी अफसर ने कहा, हमने बेलघरिया में अर्पिता के कुछ फ्लैट का पता लगाया है और (दक्षिणी हिस्से में) राजदंगा में एक अन्य फ्लैट का पता लगाया है। अधिकारी वहां तलाशी ले रहे हैं। ईडी के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी जांच में सहयोग कर रही हैं लेकिन मंत्री का रवैया उलट है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।