हॉलीवुड में फिर आरआरआर का धमाका, एससीए फिल्म अवॉर्ड्स में तीन श्रेणी में दर्ज की जीत
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी आरआरआर ने तीन बड़े अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है। इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स और नाटू नाटू गाने को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड दिया गया है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर राजमौली और मेगा पावर स्टार राम चरण मौजूद थे। इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स 2023 में राम चरण ने अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया। वो प्रेजेंटर्स की लिस्ट में इकलौते भारतीय एक्टर थे। फिल्म RRR को चसीए फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट सॉन्ग, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए
एसएस राजामौली निर्देशित ‘आरआरआर’ पूरी दुनिया में अपना सिक्का जमा चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही गोल्डन ग्लोब जीतकर और ऑस्कर की दौड़ में शामिल होकर देश के लोगों को गर्व करने का मौका दिया है। फिल्म आरआरआर को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए
राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ राष्ट्रवाद और भाईचारे पर आधारित है। इसमें मशहूर अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इन दोनों वास्तविक जीवन के भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की भूमिका निभाई है। यह फिल्म स्वतंत्रता से पहले के दौर की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।