रोशन धस्माना लगातार तीसरी बार अध्यक्ष और गजेंद्र भंडारी दूसरी बार चुने गए अखिल गढ़वाल सभा के महासचिव
अखिल गढ़वाल सभा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर रोशन धस्माना लगातार तीसरी बार व गजेन्द्र भंडारी महासचिव पद पर लगातार दूसरी बार विजयी रहे।
अखिल गढ़वाल सभा के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर रोशन धस्माना लगातार तीसरी बार व गजेन्द्र भंडारी महासचिव पद पर लगातार दूसरी बार विजयी रहे। नेशविला स्थित चौधरी बिहारीलाल मार्ग स्थित सभा भवन में दिन में मतदान के बाद हुई गणना में चुनाव अधिकारी डा. डीएन भटकोटी, चुनाव अधिकारी जगमोहन सिंह नयाल, महेश्वर प्रसाद बहुगुणा, हरि भंडारी व शक्ति भट्ट ने विजयी कार्यकारिणी की घोषणा की। अखिल गढ़वाल सभा में रविवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ जो अपराह्न तीन बजे तक चला। इसके बाद मतगणना शाम छह बजे तक चली। कुल 603 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद पर रोशन धस्माना को 475 व दूसरे प्रत्याशी अम्बुज शर्मा को 128 वोट मिले।उपाध्यक्ष पद पर निर्मला बिष्ट 437 मत लेकर विजयी रही। इस पद पर जगमोहन सिंह नेगी को 163 मत मिले। महासचिव पद पर गजेंद्र भंडारी को 479 मित मिले, मोहन बहुगुणा 127 मत पर सिमट गए। सहसचिव पद पर दिनेश चंद्र बौखाई, कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार गैरोला निर्विरोध चुने गए। इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर गढ़वाल सभा नए आयाम स्थापित करेगी। आगामी वर्ष भव्य तरीके से कौथिग का आयोजन होगा। इस मौके पर लोकगायिका संगीता ढौंडियाल ने गीत सुनाकर अपने उदगार व्यक्त किए।
इस अवसर पर नवनीत गैरोला, संतोष गैरोला, दिनेश बोडाई, विरेंद्र असवाल, अजय जोशी, बीरेंद्र असवाल, अरुण ढौंडियाल, उदय शंकर भट्ट, ज्योतिश घिल्डियाल, धनंजय उनियाल, भावतोष भट्ट, अजय डबराल, हेमंत जुयाल, अंबुज शर्मा, मोहन बहुगुणा, आदि उपस्थित थे।





