Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 21, 2024

विद्यालय विकास एवं बाल कल्याण में ‘सामुदायिक सहभागिता’ की भूमिका अहम

राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा रायपुर, देहरादून में विद्यालय विकास एवं छात्र कल्याण के उद्देश्य से समुदाय की सहभागिता पर चर्चा-परिचर्चा की गई। तीन दिवसीय आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर विद्यादायिनी माँ सरस्वती को स्मरण करते हुए किया गया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल, पीटीए अध्यक्ष सुमेर भंडारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी पांडेय सहित संकुल के अध्यापक व अभिभावकों द्वारा वर्तमान समय में चल रही वैश्विक आपदा ‘कोविड-19’ के दिशा निर्देश अनुसार कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।
वास्तव में समुदाय और विद्यालय के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत करने में सामुदायिक-सहभागिता का विशेष स्थान है। यह अनुभव किया गया कि बंद कमरों में शिक्षा-दीक्षा का कोई विशेष महत्व नहीं रह जाता। कोरोना कॉल ने और भी महसूस करवा दिया। शासन-प्रशासन के साथ ही विभाग भी नौनिहालों के भविष्य के प्रति चिंतनशील रहे। ऑनलाइन शिक्षण हो या फिर दूरदर्शन का माध्यम, बच्चों से जुड़ने के खूब प्रयास किए, कुछ हद तक सफलता भी मिली।
किन्तु पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों में टॉवर-प्रॉब्लम, नेटवर्क-कनेक्टिविटी और अभिभावकों की आर्थिक स्थिति के कारण एक ही परिवार में चार-पाँच बच्चों को मोबाइल फोन उपलब्ध न कर पाना, चुनौतीपूर्ण भी रहा। हमारे लिए अभिभावकों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जुड़ाव ने इस समस्या का कुछ हद तक समाधान तो निकाला है किन्तु अधिकांश बच्चे वंचित रह गए, सोचनीय भी है।
महसूस किया गया कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से इस प्रकार के दृष्टिकोण को कुछ हद तक बदला जा सकता है। यह सत्य है कि जब ज्ञान, मूल्यों और सिद्धांतो का प्रकाश विद्यालय की चार-दीवारी से निकल बाहर समुदाय तक पहुँचता है, तो तभी समाज, शिक्षा के वास्तविक महत्व, प्रगति और खुशहाली को समझने एवं स्वीकार करने में सक्षम बनता है।
पीटीए अध्यक्ष सुमेर सिंह भंडारी कहते हैं कि, आज हर अभिभावक यही चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा लें, पढ़े – बढ़ें और सशक्त नागरिक बनें। कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल ने क्षेत्र के विकास हेतु पूर्ण सहयोग देने की बात दोहराई। उन्होंने बताया कि हमें बच्चों के भविष्य के प्रति समर्पित भावना से कार्य करना चाहिए। अभिभावकों से शिक्षक व कर्मचारियों के सहयोग की अपील भी की।
कार्यशाला में एमटी सुमन हटवाल व सहयोगी मो अबरार ने बच्चों को मिलनी वाली सुविधाओं व अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य ओपी पाण्डे, रा उ मा विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपुल उनियाल, वरिष्ठ प्रवक्ता नन्दा वल्लभ पंत, कृष्ण कुमार राणा, राजेन्द्र सिंह रावत, प्रियंका घनस्याला, रीना तोमर, मेघा पँवार तथा प्राथमिक विद्यालयों से प्रतिभागी शिक्षिकाओं व अभिभावकों ने चर्चा-परिचर्चा में भाग लेकर बाल कल्याण विशेष रूप से ‘बालिका-बचाओ, बालिका-पढ़ाओ’ की शपथ ली।
एएमसी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में इंटर कॉलेज बुरांसखंडा के अलावा संकुल के दुर्गम क्षेत्र स्थित विद्यालयों सिल्ला, छमरोली, फुलेत, भैंसवांनसैण, सिमयारी, क्यारा, खलौंच, चलचला, सुवाखोली, गढ़, नालिकला से अध्यापकों व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
लेखक का परिचय
कमलेश्वर प्रसाद भट्ट
प्रवक्ता अर्थशास्त्र
राजकीय इंटर कॉलेज बुरांखंडा, रायपुर देहरादून उत्तराखंड
मो०- 9412138258
email- kamleshwarb@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *