दूसरे वनडे में रोहित शर्मा को लगी चोट, मैदान से गए बाहर, स्कैन के लिए पहुंचे अस्पताल
कॉमेंट्री कर रहे विवेक राजदान ने इस दौरान कहा कि अगर चोट गंभीर होती है तो वह शायद ही मैदान पर बैटिंग के लिए उतरेंगे। हालांकि, बाद में जब भारत के लगातार विकेट गिरने लगे तो नवें नंबर पर बैटिंग करने रोहित शर्मा को आना पड़ा। दूसरी ओर, उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी का जिम्मा संभाला, जो मैच में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज के पहले वनडे में भारत को एक विकेट की शर्मनाक हार मिली थी। इस मैच में मेहदी हसन को नहीं आउट कर पाने की वजह से रोहित की कप्तानी की आलोचना हुई थी, जबकि केए राहुल अहम मौके पर कैच ड्रॉप करने की वजह से आलोचकों के निशाने पर थे। अगर रोहित शर्मा की चोट गंभीर होती है तो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह क्रमश: उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। कुलदीप पीठ में जकड़न के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बांग्लादेश ने भी एक बदलाव करते हुए हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।