Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा को लगी चोट, मैदान से गए बाहर, स्कैन के लिए पहुंचे अस्पताल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में सिराज की गेंद पर अनामुल हक का कैच स्लिप में रोहित ने छोड़ दिया। मैदान पर उनकी जगह पर रजत पाटीदार फील्डिंग कर रहे हैं। रोहित शर्मा को गेंद लगने के बाद बाएं हाथ से खून निकलने लगा। इस पर रोहित को मैदान से बाहर जाना पड़ा। बीसीसीआइ ने रोहित शर्मा के चोट को लेकर अपडेट दिया और ट्वीट किया। बीसीसीआइ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया। इसके बाद वह स्कैन के लिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कॉमेंट्री कर रहे विवेक राजदान ने इस दौरान कहा कि अगर चोट गंभीर होती है तो वह शायद ही मैदान पर बैटिंग के लिए उतरेंगे। हालांकि, बाद में जब भारत के लगातार विकेट गिरने लगे तो नवें नंबर पर बैटिंग करने रोहित शर्मा को आना पड़ा। दूसरी ओर, उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने कप्तानी का जिम्मा संभाला, जो मैच में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज के पहले वनडे में भारत को एक विकेट की शर्मनाक हार मिली थी। इस मैच में मेहदी हसन को नहीं आउट कर पाने की वजह से रोहित की कप्तानी की आलोचना हुई थी, जबकि केए राहुल अहम मौके पर कैच ड्रॉप करने की वजह से आलोचकों के निशाने पर थे। अगर रोहित शर्मा की चोट गंभीर होती है तो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह क्रमश: उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। कुलदीप पीठ में जकड़न के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बांग्लादेश ने भी एक बदलाव करते हुए हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (सी), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page