महिला का फोन आया, मदद को बुलाया और लुट गया खुद, हल्के में न ले पुलिस, देहरादून में हो चुका है ऐसा

रात के समय महिला का फोन आने पर एक व्यक्ति उसकी मदद के लिए चल पड़ा। मौके प र पहुंचा तो वहां मौजूद चार लोगों ने उसे लूट लिया। इस घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है, लेकिन देहरादून में करीब 16 साल पहले ऐसा ही किस्सा हो चुका है। इसी तहर की घटना नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में हुई, लेकिन तरीका कुछ अलग था। इस बार मदद सामने आकर नहीं, बल्कि मोबाइल पर कॉल कर मांगी गई। वहीं, नैनीताल जिले की पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर हल्के में ले रही है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
देहरादून का किस्सा
जब रात को आइसक्रीम खाने के लिए निकले व्यक्ति को दुकान के सामने एक महिला मिली। उसने घर छोड़ने को मदद मांगी। जब व्यापारी महिला को साथ लेकर उसे छोड़ने बताए पते पर लेकर उसे गया तो वहां कुछ युवकों ने व्यापारी को घेर लिया। इन युवकों ने व्यापारी के अपहरण का प्रयास किया। तमंचे से उसे डराया। गनीमत रही कि व्यापारी चलती कार से कूद गया था और छिपकर उसने जान बचाई। उसकी कार बदमाश ले उड़े थे। इस मामले में पुलिस ने तानिया नाम की महिला के साथ ही कुछ युवकों को अपहरण के प्रयास, लूट आदि के आरोप में गिरफ्तार किया था। साथ ही इनसे तमंचा भी बरामद किया गया था। ये घटना तबकी है, जब देहरादून में एसपी सिटी जीएस मर्तोलिया थे। उन्होंने पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
लालकुआं की घटना
हल्द्वानी स्थित यूसीडीएफ कार्यालय में तैनात हल्दूचौड़ जग्गी डी क्लास निवासी कर्मचारी का कहना है कि बीते शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया। उसने खुद को नैनीताल दुग्धसंघ में कार्यरत बताते हुए कहा कि वह सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास खड़ी है। कोई सवारी नहीं मिलने के चलते वहां फंसी हुई है। कृपया उसे उसके घर छोड़ दें। इस पर यूसीडीएफ कर्मी जैसे ही महिला के बताए गए स्थान पर गया, वहां पर मौजूद चार लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, नकदी और बाइक लूट ली और किच्छा की ओर फरार हो गए।
युवक का कहना है कि जैसे-तैसे वहां से निकलकर उसने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही लालकुआं किच्छा रोड पर लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। युवक का एटीएम व आधार कार्ड कोलकाता फार्म चौकी के पास सड़क पर मिला है। इधर पुलिस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत करने वाले की बात संदिग्ध लग रही है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।