उत्तराखंड में हड़ताल पर गए रोडवेज कर्मी, बसों का संचालन ठप
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/01/हड़ताल.png)
उत्तराखंड में रोडवेड कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इससे रोडवेज की बसों का संचालन ठप हो गया है। देहरादून में आज सुबह से रोडवेज की कार्यशाला से बसें बाहर नहीं निलीं। हड़ताली कर्मचारियों ने दावा किया कि प्रदेश में 80 फीसद बसों के पहिये थम गए हैं।
उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर पांच माह से लंबित वेतन के भुगतान और अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। इससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि, दूसरे कर्मचारी संगठनों के चालक-परिचालक ड्यूटी पर भेजे जा रहे हैं, लेकिन इसका यात्रियों की परेशानी दूर करने में कोई खास असर नहीं दिख रहा। हालात ये हैं कि रोडवेज प्रबंधन कई बसों पर परिचालक न मिलने पर केवल चालक को टिकट मशीन देकर भेज रहा।
यूनियन की ओर से दावा किया गया है कि देहरादून, हल्द्वानी और टनकपुर मंडल में दिल्ली समेत लंबी दूरी के समस्त मार्गों की बसों का संचालन ठप हो गया है। रोडवेज प्रबंधन ने दोपहर में हड़ताली यूनियन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है। वहीं, आज सुबह तीन बजे से ही हड़ताली कर्मचारी धरने पर बैठ गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।