ऋतुराज गायकवाड सीरीज से बाहर, थमी बारिश, बारिश के देवता की हुई थी पूजा
भारत का श्रीलंका के साथ दूसरा टी-20 मैच आज शनिवार को प्रस्तावित है। इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ने का भय सता रहा है। कारण ये है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार की सुबह से ही बारिश हो रही थी।
धर्मशाला में शनिवार की सुबह से झमाझम बारिश होती रही। आकाश में घने बादल छाए रहे। शुक्रवार की रात से ही मौसम खराब चल रहा था। तेज हवा के साथ बारिश की बौछार गिर रही है। रात को भी भारी बारिश हुई है और आज शनिवार सुबह भी यह सिलसिला चलता रहा। पहाड़ों में हुए ताजा हिमपात से क्षेत्र में ठंड गढ़ गई है। सुबह न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियत से भी नीचे थे। ऐसे में खराब मौसम से आयोजकों की चिंता बढ़ गई है। दोपहर बाद मौसम खुला तो आयोजकों के चेहरे खिल उठे। यदि मौसम के कारण मैच नहीं होता है तो यह पहला मौका नहीं है जब धर्मशाला में मैच रद्द होगा। इससे पहले भी कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
गायकवाड़ बाहर और मयंक भीतर
पहला टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम अब दूसरा टी-20 मैच भारत के सबसे खूबसूरत मैदान धर्मशाला में खेलेगी। भारतीय टीम ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 62 रन से हरा दिया था। दूसरे टी-20 से पहले भारत के लिए बुरी खबर ये है कि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो उनकी जगह अब मयंक अग्रवाल को टी-20 टीम में जोड़ा गया है।
बारिश के देवता की पूजा
बात करें दूसरे टी-20 की तो धर्मशाला में मौसम खराब है। इससे दूसरे टी-20 मैच का पूरा होने पर संशय के बादल मंडराते रहे हैं। बीते शनिवार 12 फरवरी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इंदरूनाग मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की थी। ताकि मैच तय शेड्यूल के मुताबिक कराया जा सके। बता दें कि धर्मशाला के पास इंद्रूनाग का मंदिर है और इसे बारिश का देवता माना जाता है।
पहले भी बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं दो मैच
धर्मशाला स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। दोनों ही मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने थे। इसमें पहला टी-20 मैच 15 सितंबर 2019 को बारिश के कारण रद हुआ था। इसके बाद 12 मार्च 2020 को भी दोनों टीमों के बीच मैच रद हुआ था।
तीसरे मैच में धूप के आसार
भारत श्रीलंका का मैच आज शाम को शुरू होना है। मैच के लिए भारत व श्रीलंका दोनों ही टीमें पहुंच चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज के होने वाले दो मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की ली हैं। मैच से पहले बारिश ने खलल डाल दिया था। बारिश रुकने से कुछ राहत महसूस की जा रही है। 27 फरवरी को धूप रहेगी और सफल आयोजन की उम्मीद है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन (विकेटकीपर) 3. श्रेयस अय्यर 4. संजू सैमसन 5. दीपक हूडा 6. वेंकटेश अय्यर 7. रवींद्र जडेजा 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
1. दसुन शनाका (कप्तान) 2. दनुष्का गुनाथिलका 3. पथुम निसानका 4. चरिथ असालंका 5. जनिथ लियानगे 6. निरोशन डिकवाला (विकेटकीपर) 7. चमिका करुणारत्ने 8. दुष्मंथा चमीरा 9. जेफ्री वांडेरसे 10. प्रवीन जयविकर्मा 11. लाहिरु कुमारा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।