ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब और गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार
देहरादून में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे आपरेशन सत्य के तहत ऋषिकेश पुलिस को भारी सफलता मिली। मादक पदार्थों के खिलाफ चले अभियान के तहत दो को गिरफ्तार कर शराब का जखीरा और गांजा बरामद किया गया।
ऋषिकेश के पुराना बस अड्डा तिराहे के निकट पुलिस ने बोलेरो वाहन से अंग्रेजी शराब की आठ पेटी बरामद की। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। इस दौरान गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान देवी दत्त भट्ट पुत्र बची राम घाट निवासी 4 सी बाग गढ़ी कैंट देहरादून के रूप में हुई। वर्तमान में वह मकान नंबर 507 गोरखपुर ग्राम फार्म बड़ोंवाला प्रेमनगर देहरादून में रहता है।
पांच किलो गांजा के साथ दबोचा
ऑपरेशन सत्य अभियान के तहत गठित टीम ने ऋषिकेश मे् गुरु नानक पब्लिक हाई स्कूल के सामने रेलवे रोड के पास से चेकिंग के दौरान एक युवक को पांच किलो अवैध गांजा के साथ पकड़ा। उसकी पहचान दुर्गेश कुमार सिंह (23 वर्ष) पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम कडारी पोस्ट घोबारा थाना मुसाफिर जिला भो
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।