ऋषिकेश पुलिस ने शराब की 12 पेटी के साथ एक को किया गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्कर पकड़ा

नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए ऋषिकेश पुलिस ने एक कार से अंग्रेजी शराब की 12 पेटी बरामद की। वहीं, नैनीताल पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक 72 सीढ़ी के पास चेकिंग के दौरान को एक टैक्सी गाड़ी को रोककर चेक करने पर 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। इस दौरान चालक सिराजुल हक पुत्र सिराजुद्दीन निवासी सी-24, टर्नर रोड थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही टैक्सी को भी सीज कर दिया गया।
स्मैक तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल जिले में बनभूलपुरा पुलिस ने मालिक का बगीचा ट्यूबवेल वाली गली से एक युवक को 4.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वह पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।