भारत और विंडीज के बीच पहले वन डे में ऋषभ पंत को मिल सकती है उप कप्तान की जिम्मेदारी
भारतीय टीम में एक और उप-कप्तान देखने को मिल सकता है। इस बार ये जिम्मेदारी ऋषभ पंत को मिल सकती है।
भारतीय टीम ने पिछले कुछ महीनों में भुवनेश्वर कुमार से लेकर केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह तक को टीम का उप-कप्तान बनाया। भुवनेश्वर कुमार पिछले साल श्रीलंका दौरे पर वनडे टी20 सीरीज में टीम के उप-कप्तान थे। वहीं राहुल को नियमित तौर पर वनडे-टी20 में ये जिम्मेदारी दी गई है। साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में राहुल ने कप्तानी की, तो पहली बार जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया। अब इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम जुड़ सकता है।
पहले वनडे में मिल सकता है मौका
असल में ऋषभ पंत को ये मौका भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज के सिर्फ पहले मैच में मिल सकता है। 6 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज के पहले वनडे में उप-कप्तान राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे वनडे से जुड़ेंगे। ऐसे में रोहित के सेनापति के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पंत के नाम पर विचार कर रहा है। खेल वेबसाइट इनसाइड-स्पोर्ट ने बीसीसीआइ (BCCI) के एक अधिकारी के हवाले से बताया, “शिखर (धवन) और ऋषभ दोनों अच्छे उपकप्तान हो सकते हैं। एक विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत वैसे भी रिव्यू और फील्ड सेटिंग जैसे कप्तानी वाले फैसलों में शामिल रहते हैं। अगर उन्हें (टीम मैनेजमेंट को) जरूरत महसूस हुई, तो दोनों में से कोई भी ये काम कर सकता है।
बुमराह को आराम, इसलिए ऋषभ को मौका
असल में राहुल के न रहने की स्थिति में ये जिम्मेदारी फिर से जसप्रीत बुमराह को दी जाती, लेकिन खुद बुमराह इस पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। टीम इंडिया के नंबर एक तेज गेंदबाज को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, ताकि उनका वर्कलोड मैनेज हो सके और वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहें। बुमराह के भी उपलब्ध न होने के कारण ही ऋषभ को ये मौका मिल सकता है.
यहां खेली जाएंगी वनडे सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 9 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहले इन मुकाबलों के स्थान अलग-अलग थे, लेकिन कोरोना के हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने एक ही जगह पर वनडे सीरीज आयोजित कराने का फैसला किया है। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।
यहां होगी टी20 सीरीज
वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। पहला टी-20 मुकाबला 16 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरा मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को होगा। सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। कोविड-19 की वजह से टी20 सीरीज भी एक ही स्टेडियम में खेली जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।