Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 26, 2025

ऋषभ पंत हुए कोरोना पॉजिटिव, शाह हुए क्वारंटीन, दोनो के बगैर अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक ने दिए ये संकेत

टीम कोहली पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। इंग्लैंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने टीम के धुंधाधार बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

टीम कोहली पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। इंग्लैंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने टीम के धुंधाधार बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भी पृथकवास में रखा गया है। क्योंकि वे भी उनके संपर्क में आए थे। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनके साथ ही कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य और रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को पृथकवास में रखा गया है जो दयानंद के संपर्क में आये थे। ये चारों लंदन में हैं, जबकि बाकी टीम 20 दिन के ब्रेक के बाद शाम को डरहम के लिए रवाना हो गई। लंदन से डरहम बस से जाने में पांच घंटे लगते हैं। पंत और साहा 20 जुलाई से एक संयुक्त काउंटी टीम के खिलाफ होने वाला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे।
इस बीच दिनेश कार्तिक ने अभ्यास मैच में खेलने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। वह कमेंट्री के लिए इंग्लैंड पर हैं। ट्विट कर उन्होंने संकेत दिए कि वह खेलने के लिए तैयार हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने ट्विटर हैंडल पर अपने क्रिकेट किट के साथ तस्वीर पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि-सिर्फ कह रहा हूं।
सूत्रों के अनुसार आइसोलेशन में गए कोचिंग स्टॉफ के तीन सहायकों में से कोई भी भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएगा, जहां टीम विराट 20 से 22 जुलाई तक मेजबान के खिलाफ तीन दिनी प्रैक्टिस मैच खेलने जा रही है। इससे पहले फैंस के बीच तब बहुत ही ज्यादा निराशा फैल गयी, जब यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैली की ऋषभ पंत कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। पंत का 10 दिन पहले टेस्ट किया गया था। हैरानी की बात यह है कि टीम इंडिया के ज्यादातर सदस्यों ने इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले वैक्सीन की डोज ली थी, लेकिन उसके बावजूद कुछ सदस्यों का पॉजिटिव आना बताने के लिए काफी है कि इंग्लैंड के हालात कैसे हो चले हैं।
सूत्र ने पुष्टि की है कि पंत को पिछले आठ दिनों से अलग-थलग रखा गया है, सूत्र के अनुसार इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। सूत्र ने कहा, ‘वह अपने एक परिचित के यहां पृथकवास पर है और फिलहाल टीम के साथ डरहम की यात्रा पर नहीं जा रहे हैं। हालांकि यह नहीं बताया कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेगा। पंत का अगले कुछ दिनों में कोविड-19 परीक्षण होने की उम्मीद है।
पंत और चोटिल शुबमन गिल के अलावा बाकी पूरी भारतीय टीम गुरुवार को लंदन से डरहम रवाना हो गई। गिल को इस महीने की शुरुआत में पैर में चोट लगी थी और यह युवा बल्लेबाज टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर आ चुका है। इसी बीच, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि पंत के अलावा कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि एक खिलाड़ी पॉजिटिव निकला है और वह पिछले आठ दिन से आइसोलेशन में है। खिलाड़ी बाकी सदस्यों के साथ होटल में नहीं रह रहा है।
बहरहाल, राजीव शुक्ला भले ही सार्वजनिक होने के बाद भी पंत का नाम लेने से कतरा रहे हों, लेकिन अब हालिया तस्वीर यह है कि एक खिलाड़ी, एक स्टॉफ सदस्य पॉजिटिव हो चुके हैं। साथ ही तीन कोचिंग सहायकों के आइसोलेशन में जाने का क्या मतलब है। यह भी आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं। कुल मिलाकर भारतीय दल में पांच सदस्य संक्रमित हो चुके हैं। अब ऐसे में बीसीसीआई क्या रवैया अख्तियार करता है, यह देखने वाली बात होगी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *