77वीं देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आरआईएमसी और बालिक वर्ग में हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन
अमर शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट (सेना मेडल) की स्मृति में आयोजित 77वीं देहरादून जिला स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के बालक वर्ग में 100 अंकों के साथ आरआईएमसी तथा बालिका वर्ग में 105 अंकों के साथ हिम ज्योति गर्ल्स स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिन की ये प्रतियोगिता आरआईएमसी में आयोजित की गई। विजेताओं को मुख्य अतिथी एवं द दून स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉक्टर जगप्रीत सिंह व विशिष्ट अतिथि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एस एस बिष्ट द्वारा ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए। उनके साथ शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट (सेना मेडल) की माता व बहन भी भी इस प्रतियोगिता के समापन के मौके पर उपस्थित हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अन्य अतिथियों में आर आई एम सी के लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश कुमार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के संरक्षक पीसी वर्मा, जिला एथलेटिक्स संघ देहरादून के अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, कोषाध्यक्ष एमसी शाह, बृजेश चौहान, यूपी दलवी, सुरेंद्र सिंह पंवार, राज्य एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, विशेष रूप से उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में देहरादून जिले के 34 स्कूल कॉलेज व एकेडमी से लगभग 1300 प्रतिभागियों ने 110 इवेंट में अपना दमखम दिखाया। लोकेश कुमार, मनीष भट्ट, अविरल बेलवाल, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, आर एस राणा, भास्कर नन्द, अंकित कुमार भार्ती, प्रवीण रावत, सुनीता रावत, आदित्य कुमार, समीर खान ने प्रतियोगिता का संचालन किया। मंच संचालन व प्रतियोगिता के इवेंट्स का संचालन विजय रावत ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रॉफी विजेता खिलाड़ियों के नाम
बेस्ट एथलीट बॉयज
अंडर 12 सेंट जोसेफ एकेडमी के राघवेंद्र सिंह
अंडर 14 ब्राइटलैंड के नैतिक कुमार
अंडर 16 आर आई एम सी के अल्बर्ट सिंह
अंडर 18 वेलहम बॉयज के आरव सिंह
अंडर 20 द दून स्कूल के कागदे कॉविड (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेस्ट एथलीट गर्ल्स
अंडर 14 वेलम गर्ल्स स्कूल की सायरा गिल
अंडर 16 जीत एथलेटिक क्लब की प्रियेजा गोरिया
अंडर 18 परेड ग्राउंड की दीपांशी तोमर
अंडर 20 परेड ग्राउंड की तनीषा भट्ट।
बेस्ट मार्च पास्ट की ट्रॉफी बालक वर्ग में आईएमसी ने तथा बालिका वर्ग में हम ज्योति गर्ल्स स्कूल में जीती।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




