दोस्त ने दिया धोखा, फुसलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, फिर करने लगा ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक युवक ने बहला फुसलाकर पहले दोस्त से दुष्कर्म किया। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उससे परेशान किशोरी ने परिजनों को पूरी व्यथा सुनाई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घटना नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक 11वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके दोस्त रोहित निवासी ग्राम सक्खनपुर ने दुष्कर्म किया। इसके बाद से ही युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही अपनी मनमुताबिक स्थान पर बुलाने के लिए दवाब बनाने लगा। इस पर किशोरी ने परिजनों से घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पीरूमदारा पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ ही पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी और गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को छात्रा का रामनगर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।