चार माह पूर्व हरिद्वार में पुलिस कस्टडी से फरार हुआ ईनामी बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार, रह रहा था पहचान छिपाकर

उत्तराखंड के हरिद्वार से चार माह पूर्व पुलिस कस्टडी से फरार हुए बदमाश को एसटीएफ ने हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उससे खिलाफ हरिद्वार के विभिन्न थानों में करीब 19 मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक 22 सितंबर 2020 को निपुल उर्फ छोटे पुत्र मांगे राम पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। वह हरियाणा के रोहतक जिले में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था। यह अपराधी जनपद हरिद्वार के थाना कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध लूट व चोरी 19 मुकदमें दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए आईजी गढ़वाल ने पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया था।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर रवि सैनी की टीम को सूचना मिली थी कि हरिद्वार की अस्थायी जेल से फरार उक्त शातिर निपुल उर्फ छोटे हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले में कही छुपा हुआ है। टीम ने कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी ली तो पता चला कि वह हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक के बनियाली गांव थाना कलानौर क्षेत्र में अपनी पहचान बदलकर रह रहा है। इस पर एसटीएफ टीम ने निपुल उर्फ छोटे पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम ब्रहमपुरी जट थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को छह फरवरी की रात गिरफ्तार कर लिया।




