मंदी के बीच छंटनी का दौर जारी, अब विप्रो ने निकाले इतने कर्मचारी
भारत समेत ग्लोबल स्तर पर आईटी सेक्टर छंटनी जारी है। आए दिन कोई न कोई कंपनी लोगों को नौकरी से निकाल रही है। पिछले साल से ज्यादा इस साल कर्मचारियों को इस अवधि के दौरान निकाला जा चुका है। अब एक और आईटी दिग्गज कंपनी विप्रो इस लिस्ट में दोबारा शामिल होने जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विप्रो ने करीब 120 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इस छंटनी का असर भारत में नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के 120 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है। नौकरी से निकालने का फैसला कंपनी ने व्यवसायिक अवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईटी दिग्गज कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि नौकरी जाने वालों में 100 से ज्यादा प्रोसेसिंग एजेंट हैं। एक टीम लीडर और टीम मैनेजर को भी हटा दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये छंटनी केवल एक खास क्षेत्र में की गई है, जिसका असर बाकी अमेरिकी कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी बाकी कर्मचारियों में से छंटनी के बारे में नहीं सोच रही है। मई के दौरान ही इन कर्मचारियों की छंटनी शुरू होगी। अभी इन्हें नोटिस पीरियड सर्व करना होगा। कंपनी इस दौरान सैलरी और अन्य चीजों का भुगतान करेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।