उत्तराखंड में कई न्यायायिक अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश, देखें सूची

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कई न्यायिक अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल किया है। इस संबंध में रजिस्ट्रार (विजलेंस) अनुज कुमार संगल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है उत्तराखंड ज्यूडिशियर एंड लिगल एकेडमी भोवाली नैनीताल के निदेशक जीके शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अभी तक वहां राजेंद्र जोशी जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे।
पीठासीन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अपीलीय न्यायाधिकरण, देहरादून सीपी बिजल्वाण को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बागेश्वर में धनंजय चतुर्वेदी के स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।
पिथौरागढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी को नैनीताल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव खुल्बे के स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय काशीपुर नितिन शर्मा को निदेशक, उत्तराखंड न्यायिक और कानूनी अकादमी भवाली नैनीताल के पद पर जीके शर्मा के स्थान पर भेजा गया है। बागेश्वर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी हाईकोर्ट नैनीताल में
रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल के स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।
सरकार को इनकी भेजी गई संस्तुति
हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर तैनात हीरा सिंह बोनाल को उत्तराखंड सरकार में प्रमुख सचिव, विधायी और संसदीय मामले के पद पर स्थानांतरित करने, राजीव कुमार खुल्बे को सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखंड के पद पर, पीठासीन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अपीलीय न्यायाधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सुजाता सिंह को देने, पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार वरुण कुमार को देने की सरकार से संस्तुति की गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।