स्कूल के पास घायल मिले बिज्जू को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

पौड़ी जिले के कालागढ़ वन रेंज के वन कर्मियों ने एक बिज्जू को रेस्क्यू करके सुरक्षित घने वन क्षेत्र में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक कालागढ़ में मीरापुर रोड पर स्थित पब्लिक मार्डन स्कूल के पास में एक बिज्जू के पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली। सूचना पर वन महकमे की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिज्जू को रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू टीम के प्रमुख दीपक कुमार ने बताया कि बिज्जू चोटिल था। इसे प्राथमिक चिकित्सा के बाद कालागढ़ वन रेंज के घने जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम में शादाब आलम वन दरोगा, दर्शन सिंह बिष्ट फोरेस्टर गार्ड, वन कर्मी संध्या शर्मा, रवि कुमार शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।