टनल में रेस्क्यू जारी, सीएम धामी ने नहीं मनाया इगास पर्व, उत्तरकाशी जिले में काटी रात, जानिए अपडेट
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू का काम अभी जारी है। बीच बीच में तकनीकी खराबी या फिर दूसरी दिक्कतों के चलते ड्रिलिंग कार्य में भी बाधा आ रही है। गुरुवार 23 नवंबर को 12वें दिन मजदूरों तक पहुंचने की पूरी आस थी, लेकिन आगर मशीन दो बार खराब हो गई। ऐसे में बाकी 18 मीटर की खुदाई में 1.8 मीटर की ड्रिलिंग ही हो पाई है। मलबे में सरिया आने से खुदाई काफी देर तक रोक देनी पड़ी। बाद में सरिया काटा गया और फिर से ड्रिलिंग का काम शुरू हुआ। करीब 16 मीटर की ड्रिलिंग अभी बाकी है। ऐसे में मजदूरों को बाहर निकालने में वक्त लग सकता है। वहीं, सीएम धामी खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं। वह टनल में फंसे मजदूरों से बातचीत भी कर रहे हैं। उन्होंने रात भी उत्तरकाशी में काटी। देहरादून में सीएम आवास में आयोजित इगास पर्व के कार्यक्रम को भी उन्होंने स्थगित कर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरकाशी टनल में ड्रिलिंग के दौरान गुरुवार को पहले सरिया की बाधा आई। इसे दूर किया गया तो अमेरिकन ऑगर मशीन में खराबी आ गई। इससे ड्रिलिंग का काम रोकना पड़ा। मशीन को रिपेयर किया जा रहा है। अभी 16.2 मीटर ड्रिलिंग बाकी है। अधिकारियों के मुताबिक, 41 मजदूरों को आज दोपहर तक निकाल लिए जाने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एनडीएमए टीम के सदस्यों का कहना है कि डिलिंग के दौरान अभी 3 से 4 और बाधाओं का सामना कर पड़ सकता है। रेस्क्यू पूरा होने के समय सीमा को लेकर कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। रेस्क्यू टीमों के मुताबिक, 6-6 मीटर के 3 पाइप अभी भी डाले जाने बाकी है। एक पाइप डालने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा। उसके बाद ही मजदूरों तक पहुंचा जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीएम ने नहीं मनाया ईगास पर्व, उत्तरकाशी में ही बनाया कैंप आफिस
इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रातभर साइट पर रहने का फैसला किया। सिल्क्यारा टनल में फँसे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में ही रात्रि प्रवास किया। उन्होंने यहाँ अपना अस्थाई कैम्प ऑफिस बनाया है, जिससे रोज़मर्रा के कामों में कोई बाधा न पड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही आज के दिन उत्तराखण्ड में धूमधाम से मनाये जाने वाले ईगास पर्व को भी न मनाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को ईगास के मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर लगभग एक हज़ार लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर्व को मनाना था। इसे उन्होंने रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री आवास पहुँचे लोगों ने बेहद सादगी से गौ पूजन करके पर्व मनाया। इस मौक़े पर लोगों ने टनल में फँसे श्रमिकों की जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना भी ईश्वर से की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है घटनाक्रम
गौरतलब है कि जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू एवं बड़कोट के मध्य सिल्क्यारा के समीप लगभग 4531 मीटर लम्बी सुरंग का निर्माण हो रहा है। इसमें सिल्क्यारा की तरफ से 2340 मीटर तथा बड़कोट की तरफ से 1600 मीटर निर्माण हो चुका है। इसमें 12 नवम्बर 2023 की सुबह सिल्क्यारा की तरफ से लगभग 270 मीटर अन्दर लगभग 30 मीटर क्षेत्र में ऊपर से मलबा सुरंग में गिर गया था। इसमें 41 व्यक्ति फँस गए। उसी दिन से श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चल रहा है। टनल के अंदर फंसे मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हैं। चारधाम रोड प्रोजेक्ट के तहत ये टनल बनाई जा रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।