राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मेयर से मिले, गिनाई शहर की समस्याएं
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनं के प्रतिनिधियों ने देहरादन नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की। इस दौारन मेयर का ध्यान शहर की विभिन्न समस्याओं की ओर आकर्षित किया। साथ ही शीघ्र समाधान की मांग की गई। इस मौके पर गांधी पार्क एवं पार्किंग समस्या को लेकर महापौर को ज्ञापन दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से कहा कि गांधी पार्क के समुचित रखरखाव एवं उचित देखभाल की नितान्त आवश्यकता है। पिछले कुछ दिन पहले किसी निजी कम्पनी की ओर से गांधी पार्क में फुटपाथ के इर्दगिर्द लगभग डेढ़ सौ से भी अधिक लाईट लगाई गईं। इन्हें लगाने में भारी लापरवाही बरती गई। बड़ी संख्या में लाईट इधर उधर बिखरी एवं टूटी पड़ीं हैं। इस कारण नगर निगम को भारी आर्थिक क्षति पहुंची हैं। इसके साथ हि पार्क में जगह कूड़ा कचरा तथा गन्दगी का ढे़र लगे हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में यह भी शिकायत कि गई कि गांधी पार्क असमाजिक तत्वों का अढ्ढा बना हुआ। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जाना जरूरी है। मेयर से कहा गया कि हाल में नगर निगम की ओर से गांधी पार्क के इर्दगिर्द निजी कम्पनी को पार्किंग ठेका पर दिया गया। इससे पार्क में आने वाले बच्चे, बुजुर्गों के साथ ही अन्य लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पार्क आमजन का आना जाना काफी कम हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
की गई ये मांग
1- गांधी पार्क के मुख्य द्वार के आस पास पार्किग शुल्क न लिया जाए।
2- गांधी पार्क के पास शुलभ शौचालय के सामने वाली जगह पार्किंग शुल्क मुक्त की जाए।
3- पार्किंग शुल्क से बचने के लिए लोग गांधी पार्क के पास इलेक्ट्रिक बस स्टैंड के सामने निजी वाहन लगते हैं। इस कारण उक्त बस स्टैंड पर सवारियां खड़ी नहीं हो रही हैं।
-रायपुर क्षेत्र में ओली खाला मे आए मालबे को साफ कराया जाए। यदि मलबा साफ नहीं किया गया तो बरसात मे पानी घरों मे घुसेगा। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
प्रतनिधिमंडल में ये रहे शामिल
मेयर ने प्रतिनिधिमंडल को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में सीपीआईएम के जिला सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू जिला महामंत्री लेखराज, आन्दोलनकारी परिषद के संरक्षक नवनीत गुसांई, सीआईटीयू के जिला उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, कोषाध्यक्ष रविंद्र नौडियाल, सचिव अभिषेक भंडारी, चिन्तन सकलानी, विकास रावत आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



