पुरानी से पुरानी झाइयां और दाग को सप्ताह भर में करें दूर, ये मिट्टी भी है कारगर, जानिए नैचुरल ग्लो का घरेलू सीक्रेट
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/face.png)
हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा चमकता, दमकता रहे। उसमें किसी तरह के दाग धब्बे या झाइयां नहीं हों। महिलाएं भी चेहरे के दाग, धब्बे और झाइयां दूर करने के लिए कई तरह के उपाय करती हैं। कई बार उन्हें जिद्दी झाइयां परेशान करने लगती हैं। ऐसे में वे कितनी ही बार गोल्ड तो डायमंड फेशियल जैसे उपाय भी कराती हैं। पार्लर में जाना जेब के लिए भारी होता है। साथ ही स्किन के लिए नुकसान दायक भी है। क्योंकि बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में कैमिकल जो होते हैं। इसलिए आपको दादी-नानी के जमाने के घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए। आज हम आपके लिए चेहरे से दाग-धब्बे और झाइयां खत्म करने का घरेलू और सस्ता सीक्रेट शेयर कर रहे हैं। ये आपको हफ्तेभर में 10 साल और जवां बना सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्या झाइयों का इलाज संभव है?
सबसे पहले सवाल ये है कि क्या झाइयों का इलाज संभव है और इसके लिए सही घरेलू उपाय कौन से हैं। सही घरेलू उपाय और क्रीम्स का इस्तेमाल करके ही इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। नियमित स्किनकेयर, संतुलित आहार, धूप से बचाव के उपाय अपनाकर आप झाइयों को जड़ से मिटा सकते हैं। यहां कुछ इलाज दिए गए हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति झाइयों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रासायनिक एक्सफोलिएशन
इसमें त्वचा पर एक रासायनिक पदार्थ लगाना शामिल है, जो डर्मिस को प्रभावित किए बिना या उसके बिना एपिडर्मल को नियंत्रित क्षति पहुंचाता है।
लेजर
लेजर ट्रीटमेंट की मदद से झाइयों को दूर किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्रीम
मार्केट में कई झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम उपलब्ध हैं, जो झाइयों को जड़ से मिटाने का दावा करती हैं। इन क्रीमों में मुख्य रूप से हाइड्रोक्विनोन, रेटिनॉल, विटामिन सी, और अन्य ब्लीचिंग एजेंट होते हैं। ये त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करते हैं। इन क्रीम्स को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से झाइयों में कमी आ सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल ऐसा उपाय है जिससे त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता है। इसके फेस पैक को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेना है और फिर उसमें थोड़ा सा पानी और थोड़ा सा ही गुलाब जल डालना है। इस पेस्ट को थोड़ी देर सुखने के लिए छोड़ना है और फिर अपने चेहरे को साफ करके उसपर ये पेस्ट लगाना है। ऐसा हफ्ते में एक बार करके आप अपने चेहरे पर नैचुरल ग्लो पा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुल्तानी मिट्टी और दही से उपाय
दही के साथ मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं। साथ ही स्किन शाइनी भी होती है। इस पैक को बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेना है और उसमें आधा या एक चम्मच दही डालना है। फिर इसमें थोड़ा पानी डालकर इसका पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। सुखने पर साफ पानी से चेहरा धो लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुल्तानी मिट्टी और बेसन
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, बेसन, दही, शहद और नींबू का रस मिलाना है। अब तैयार पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाना है। लगभग 15 मिनट तक पेस्ट को सूखने के लिए छोड़ दें और समय पूरा होने के बाद हाथ और चेहरे को वेट वाइप्स या फिर गीले कपड़े से पोछ लें। जब फेस पैक क्लीन हो जाए तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें। इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार ट्राई कर सकती हैं।
नोटः सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय
अगर कोई झाइयां खत्म करना चाहता है, लेकिन महंगी क्रीम और केमिकल में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो वह घरेलू उपाय अपना सकते हो। यहां कुछ चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां हटाने के घरेलू उपाय दिए गए हैं।
हल्दी और दही का पैक
एक चमच हल्दी पाउडर, 2 चमच ताजा दही लें। हल्दी और दही को एक साथ मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें। इस पैक को साफ त्वचा पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलोवेरा जेल
ताजा एलोवेरा जेल लें। एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालें और सीधे पिगमेंटेड एरिया पर लगाएं। इसे रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह चेहरा धो लें।
नींबू और शहद
एक चमच नींबू का रस, एक चमच शहद लें। नींबू का रस और शहद को अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को पिगमेंटेड एरिया पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर धो लें। यह प्रक्रिया काफी आसान है क्योंकि नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है और इसमें एंटी-पिगमेंटरी के गुण होते हैं जो झाइयों को दूर करने में हमारी मदद करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पपीता
कच्चे पपीते के एक टुकड़े को मसलकर उसका गूदा बना लें। इस गूदे को पिगमेंटेड एरिया पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें, फिर धो लें।
बादाम और दूध
चार से पांच बादाम, थोड़ा सा दूध लें। बादाम को रात भर दूध में भिगो दें। सुबह इन्हें पीस कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को पिगमेंटेड एरिया पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें, फिर धो लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केले का छिलका
केले का छिलका झाइयों को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। आपको बस केले के छिलके को चेहरे पर लगाना है और बाद में ठंडे पानी से धो लेना है।
दही भी है कारगर
दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है और परिणामस्वरूप झाइयां कम होती हैं। दही की मदद से झाइयां हटाने के लिए 2-3 चम्मच दही लें और इसे प्रभावित जगह पर इस्तेमाल करें और फिर बेहतर परिणाम के लिए ठीक से मालिश करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेसन से दूर करें झाइयां
बेसन से झाइयों को दूर करने के उपाय काफ़ी कारगर साबित होते हैं। बेसन हमारी त्वचा को चमक प्रदान करने के लिए जाना जाता है। यह हमारी त्वचा के लिए प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और काले धब्बों को दूर करता है। झाइयां दूर करने के लिए बेसन को हल्दी, नींबू का रस, शहद या दूध के साथ मिलाकर पेस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। पेस्ट को चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ये घरेलू उपचार प्राकृतिक होते हैं और इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। हालांकि, इन उपचारों को रेगुलर उपयोग करने पर ही बेहतर रिजल्ट देखने को मिलता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।