भारत में कोरोना से राहत, दुनिया भर में बढ़ रहे केस, केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, उत्तराखंड में राहत
भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में फिलहार राहत है, लेकिन चिंता की बात ये ही कि दुनिया भर में फिर से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत सरकार ने भी एजवाइजरी जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं, उत्तराखंड में भी कोरोना से राहत है। शुक्रवार 18 मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,528 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 149 लोगों की मृत्यु हुई है। साथ ही 3,997 लोग स्वस्थ हुए। अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 29181 है। अब तक कोरोना से कुल 4,24,58,543 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 5,16,281 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कुल 1,80,97,94,58 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में गुरुवार 17 मार्च को कोरोनावायरस के कुल 2539 नए मामले और 60 लोगों मौत, बुधवार 16 मार्च को कोविड-19 के 2876 नए केस और 98 मौत, मंगलवार 15 मार्च को कोविड 19 के 2568 नए केस और 97 लोगों की मौत, सोमवार 14 मार्च को कोविड-19 के 2503 नए केस और 27 लोगों की मौत, रविवार 13 मार्च को कोरोना के 3116 नए केस और 47 लोगों की मौत, शनिवार 12 मार्च को कोविड-19 के 3614 नए केस और 89 लोगों की मौत, शुक्रवार 11 मार्च को कोरोना के 4194 नए केस और 255 लोगों की मौत, गुरुवार 10 मार्च को कोविड 19 के 4184 नए केस मिले और 104 लोगों की मौत हुई थी।
दुनिया भर में फिर से कोरोना का कहर
देश में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या गिरने के बावजूद खतरे की आशंका बढ़ती दिख रही है। एक बार फिर पड़ोसी देशों में बढ़ते कोरोना केस ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है। चीन, हॉन्गकॉन्ग समेत एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना के मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसी चीन ने कोरोना पर काबू के लिए अपने कुछ प्रांतों में बेहद सख्त लॉकडाउन लगाया है। चीन में बढ़ते मामलों के पीछे कोरोना के नए और बेहद संक्रामक ओमीक्रॉन के सब वेरिएंट BA.2 को वजह बताया जा रहा है। यह ओमीक्रॉन से कहीं अधिक संक्रामक है। दूसरी ओर यूरोप में बेकाबू कोरोना मामलों के पीछे डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंट के मेल से उभरे डेल्टाक्रोन को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
एक सप्ताह में 43 हजार मौत
दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के केस में अचानक उछाल आने लगा है। यही नहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी चिंता बढ़ाने लगा है। एक सप्ताह के भीतर ही दुनिया में कोरोना से 43,000 लोगों की मौत हुई और 11 मिलियन नए मामले सामने आए। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी एक बार फिर से नई मुसीबत की चेतावनी दी है।
भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन करने पर ज़ोर दिया।

उत्तराखंड में होली के दिन कोरोना से राहत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। होली के दिन कोरोना के नए केस एक बार फिर से कम हुए हैं। राहत की बात ये है कि लगातार सातवें दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। गुरुवार 17 मार्च की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले बुधवार 16 मार्च को 32 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार को 189 केंद्रों में 1829 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.03.17 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7689 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 91916 हो गई है। इनमें से 88086 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 349 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7689 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 271 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.30 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.83 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।





