रिलायंस रिटेल ने अपना ओमनी चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म टीरा को किया लॉन्च
भारत के सबसे बड़े रिटेलर रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने भारत के ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में अपने नए ब्रांड टीरा को लॉन्च कर दिया है। टीरा एक ओमनी चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म है, जो पूरे भारत में लोगों को ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट शॉपिंग से जुड़ा बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। Tira ऐप और वेबसाइट के उद्घाटन के साथ-साथ रिलायंस ने मुंबई के कुर्ला में मौजूद जियो वर्ल्ड ड्राइव में Tira स्टोर का उद्घाटन भी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लॉन्च पर बोलते हुए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (रिलायंस रिटेल लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी) की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि मैं अपने भारतीय ग्राहकों के लिए टीरा अनुभव लाने के लिए उत्साहित हूं। टीरा के साथ, हमारा लक्ष्य सौंदर्य क्षेत्र में बाधाओं को कम करना और उपभोक्ताओं के लिए सुंदरता का लोकतंत्रीकरण करना है। टीरा के लिए हमारा दृष्टिकोण अभी तक सुलभ के लिए अग्रणी सौंदर्य गंतव्य बनना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कंपनी का प्लान है कि वो संभावित रूप से भारत के 100 शहरों में Tire स्टोर फॉर्मेट को बढ़ा सकती है। लोकेशन के हिसाब इन स्टोर्स के फॉर्मेट को बदला भी जा सकता है। जियो वर्ल्ड ड्राइव में Tira स्टोर 4,300 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस स्टोर को लंदन हेडक्वार्टर वाले इनोवेशन स्टूडियो डलजील एंड पॉ द्वारा डिजाइन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस स्टोर्स की खासियत
Tira स्टोर क्यूरेटेड सर्विसेज के साथ-साथ ब्यूटी डेस्टिनेशन भी होगा, जहां उपभोक्ताओं को टॉप ट्रेन्ड टीरा ब्यूटी एडवाइजर्स के जरिए बेहतरीन अनुभव हासिल होगा। इस गजब के स्टोर में नए से नए ब्यूटी टेक टूल्स जैसे कि कस्टमाइज्ड लुक के लिए वर्चुअल ट्राय-ऑन और एक स्किन एनालाइजर होगा, जो उपभोक्ताओं को उनकी जरूरतों के आधार पर खरीदारी करने के फैसले में मदद करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
होंगे गिफ्टिंग स्टेशन
इसके अलावा, Tira स्टोर्स में खरीदारी को पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए खास गिफ्टिंग स्टेशन होंगे. Tira फ्रैग्रेंस फाइंडर लॉन्च करने वाला भारत का पहला स्पेशियलिटी ब्यूटी रिटेलर भी होगा, जो एक सिग्नेचर एक्सपीरियंस है. ये उपभोक्ताओं को उनकी पसंद के सबसे करीबी फ्रेगरेंस से मेल कराने में मदद करेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।