रिलायंस की पेट केयर मार्केट में एंट्री, साइंटिफिक न्यूट्रिशन वाला वैगीज़ अब भारत में मात्र 199 रुपये से शुरू, ट्रायल पैक 20 रुपये में
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) की FMCG इकाई, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने पेट-केयर मार्केट में एंट्री की है। कंपनी ने “वैगीज़” नाम से नया पेट फूड ब्रांड लॉन्च किया है। वैगीज़ पेट्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाला, साइंटिफिक, न्यूट्रिशन और किफायती पेड-फूड उपलब्ध कराएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कंपनी ने पेट-फूड को आम परिवारों तक पहुंचाने के लिए इसे बेहद वाजिब कीमतों पर मार्किट में उतारा है। “वैगीज़” की कीमत ₹199 प्रति किलोग्राम से शुरू हो जाती हैं। “वैगीज़-प्रो” को ₹249 से खरीदा जा सकता है। आसानी से इस प्रोडक्ट को आजमाने को नए उपभोक्ता के लिए कंपनी ने 100 ग्राम का ट्रायल पैक भी बाजार में उतारा है। इसकी कीमत ₹20 रखी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोडी ने कहा कि “वैगीज़” को इस तरह तैयार किया गया है कि यह बेहतर पोषण और किफायत के बीच बेहतरीन संतुलन दे सके। इसमें अतिरिक्त प्रोटीन, पाचन सुधारने वाले प्रीबायोटिक्स, जोड़, स्किन और बालों का स्वास्थ्य तथा पूरे दिन की एनर्जी जैसे कई फायदे शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के मुताबिक, कंपनी ग्लोबल क्वालिटी, अफोर्डेबल प्राइस’ के विचार में यकीन रखती है। “वैगीज़” को इसी विचार के तहत तैयार किया गया है, ताकी यह पालतू जानवरों को संपूर्ण, संतुलित और बेहतरीन पोषण दे सके। यह ब्रांड मानता है कि ‘हर पालतू जानवर सही पोषण का हकदार है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



