उत्तराखंड पुलिस में 996 पदों के लिए पदोन्नति परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, डीजीपी छह फरवरी से कुमाऊं का करेंगे भ्रमण

उत्तराखंड में पुलिस महकमें की पदोन्नति परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय से जारी की गई विज्ञप्ति में आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी एवं आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की रैंकर्स उप निरीक्षक एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) पदोन्नति परीक्षा के कुल 996 पद हैं। इसके लिए आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये गए हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर लिंक http://uksssc.in/UKPRECPROM/Default.aspx पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 की सायं 05.00 बजे तक है। परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21 फरवरी, 2021 है।
ये हैं पद
– रैंकर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 61 पद (36 नागरिक पुलिस, 25 अभिसूचना)
– प्लाटून कमाण्डर पीएसी- 77 पद
– मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 394 पद (231 पुरूष, 28 महिला, 135 अभिसूचना)
– मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस- 215 पद
– मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद (237 पुरूष, 12 महिला)
छह फरवरी से कुमाऊं परिक्षेत्र के दौरे पर रहेंगे डीजीपी
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमाार छह फरवरी के आठ फरवरी तक कुमाऊँ परिक्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे। इसके अन्तर्गत वे दिनांक 06 फरवरी को जनपद नैनीताल और उधमसिंहनगर में रामनगर एवं काशीपुर, दिनांक 07 फरवरी को जनपद चंपावत एवं पिथौरागढ, दिनांक 08 फरवरी को जनपद बागेश्वर एवं अल्मोड़ा में पुलिस कर्मियों एवं आम जन के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।