पूजा एंटरटेनमेंट की अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ की रिलीज डेट का हुआ एलान
पूजा एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फिल्म “द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू” अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में रही है। इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैन्स की भी बेसब्री देखने लायक है, लेकिन अब उन सभी फैन्स के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट फानइल कर दी है। इस फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट 5 अक्टूबर 2023 तय की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह फिल्म लेट जसवंत सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भुमिकाओं में नजर आएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और अजय कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया हैं। फैन्स और फिल्म प्रेमी इस उल्लेखनीय परियोजना के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो एक आकर्षक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




