रिलैक्सो ने उत्तराखंड में परिवर्तन प्रोजेक्ट का किया विस्तार, 24 और सरकारी स्कूलों के लिए एमओयू साइन

सार्वजनिक शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते हुए रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। कंपनी ने अपने प्रमुख सीएसआर उपक्रम Parivartan Model School Project के पांचवें चरण के लिए उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह घोषणा देहरादून के राजभवन ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम CSR के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार स्कूलों का निर्माण के दौरान की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षा सचिव रवी नाथ रमन, अपर शिक्षा सचिव रंजना राजगुरु और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिवर्तन परियोजना के इस नए चरण के तहत अब 24 और सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जाना प्रस्तावित है। इनमें से 10 स्कूल देहरादून जिले में और शेष 14 हरिद्वार जिले में स्थित हैं। इस MoU पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती और रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के CSR प्रमुख गंभीर अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह साझेदारी Relaxo की उस निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें वह सरकारी स्कूलों को बेहतर आधारभूत संरचना, समावेशी शिक्षण संसाधनों और छात्र सशक्तिकरण के साथ जीवंत शिक्षा केंद्रों में बदलने का सपना देखता है। 2018 में शुरू हुई इस पहल के अंतर्गत अब तक हरिद्वार के खानपुर और लक्सर ब्लॉकों के 104 सरकारी स्कूलों में परिवर्तन लाया जा चुका है और यह उत्तराखंड की शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा बनी हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सुशील बत्रा ने कहा कि रिलैक्सो में हमारा विश्वास है कि एक उज्जवल भारत की नींव समान और सुलभ शिक्षा से ही रखी जा सकती है। हमारा उद्देश्य है कि हर सरकारी स्कूल का बच्चा गरिमा, सुरक्षा और आनंद के साथ शिक्षा प्राप्त करे। हमें उत्तराखंड सरकार के साथ साझेदारी पर गर्व है और हम Parivartan के माध्यम से अधिक स्कूलों, छात्रों और उनके भविष्य तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कार्यक्रम का संचालन SIEMAT के स्टाफ ऑफिसर बीपी मंडोली द्वारा किया गया, जहां शिक्षा विभाग ने देशभर के कॉरपोरेट्स को सार्थक CSR भागीदारी के लिए प्रेरित किया। Relaxo की Parivartan परियोजना को एक असरदार, समुदाय-आधारित स्कूल कायाकल्प मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कंपनी की ओर से बताया गया कि Parivartan की मूल सोच केवल आधारभूत संरचना सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें वास्तविक और मापनीय बदलाव पर जोर दिया गया है। जैसे कि कक्षाओं का उन्नयन, स्वच्छता सुविधाएं, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता, और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने वाले जेंडर-सेंसिटिव कार्यक्रम। इस परियोजना ने स्कूल प्रबंधन समितियों, अभिभावकों और स्थानीय नेताओं की भागीदारी से सामुदायिक स्वामित्व को भी बढ़ावा दिया है, जिससे इसकी दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Relaxo के CSR प्रमुख गंभीर अग्रवाल ने कहा कि हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता शिक्षा और समुदाय विकास पर केंद्रित है। हमारे लिए CSR का अर्थ केवल सहयोग नहीं, बल्कि स्थायी जुड़ाव, विश्वास और उत्थान की इच्छाशक्ति है। हम Parivartan के माध्यम से शिक्षा में निरंतर, सकारात्मक बदलाव की नींव रखते रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस समझौता ज्ञापन के साथ अब उत्तराखंड में Parivartan के माध्यम से Relaxo की कुल पहुंच 128 सरकारी स्कूलों तक हो गई है। इससे 10,000 से अधिक बच्चों के जीवन को छूने का अवसर मिला है, विशेषकर वंचित और ग्रामीण समुदायों में। भारत में शिक्षा प्रणाली के निरंतर परिवर्तन के इस दौर में, Parivartan एक प्रेरणादायी उदाहरण बनकर उभरा है कि जब कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को संवेदनशीलता और साझेदारी की भावना से जोड़ा जाए, तो वह सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बन सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिलैक्सो के बारे में
1984 में स्थापित Relaxo भारत का सबसे बड़ा फुटवियर निर्माता है और पिछले चार दशकों से देश की सेवा कर रहा है। Fortune 500 इंडिया की ‘500 सबसे मूल्यवान कंपनियों’ में स्थान पाने वाली Relaxo अपने किफायती yet गुणवत्ता युक्त उत्पादों के लिए जानी जाती है। कंपनी चप्पल, सैंडल और खेल व कैजुअल जूते बनाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
Relaxo के प्रमुख ब्रांड Relaxo, Sparx, Flite और Bahamas अपने-अपने क्षेत्रों में अग्रणी हैं। Relaxo एक ऐसा प्रतिष्ठित ब्रांड है जो हर वर्ग के लिए विश्वसनीय चप्पलों की पेशकश करता है। Flite सेमी-फॉर्मल व स्टाइलिश स्लिपर्स की रेंज पेश करता है। Sparx युवा भारत की ऊर्जा और स्टाइल को दर्शाता है, वहीं Bahamas आज़ादी, मस्ती और युवावस्था की भावना को कैरी करता है। Relaxo के पास देशभर में 400 से अधिक एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर हैं, और इसके उत्पाद प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, बड़े रिटेल स्टोर्स और वैश्विक बाज़ारों में भी आसानी से उपलब्ध हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।