बिटकॉइन में रिकॉर्ड तेजी, एक लाख डॉलर के लेवल को किया पार, जानिए वजह, भारत में इसके नियम
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन ने आज गुरुवार पांच नवंबर को एक लाख डॉलर के लेवल को पार कर लिया है। आज बिटकॉइन की कीमत 5.9 फीसद बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 101,438.9 डॉलर पर पहुंच गई है। वैसे बिटकॉइन में तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ज्यादा आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अगले साल बन सकता है दो लाख डॉलर का रिकॉर्ड
बर्नस्टेन (Bernstein) के विशेषज्ञों ने लंबी अवधि के लिए 2025 तक के लिए बिट्कॉइन का टारगेट 2 लाख डॉलर दिया है। यानि मौजूदा लेवल से इस क्रिप्टोकरेंसी में डबल उछाल आ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने के बाद ये माना जा रहा है कि उनके कार्यकाल में क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी को लागू किया जा सकता है। ट्रंप अमेरिका को ग्लोबल क्रिप्टो लीडर के तौर पर देखना चाहते हैं। साथ ही वे बिट्कॉइन रिजर्व भी बनाना चाहते हैं। ट्रंप ने डिजिटल एसेट्स को सपोर्ट करने का भरोसा दिलाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कारण भी आ रही है कीमतो में तेजी
बिट्कॉइन में फिलहाल आई तेजी की वजह सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोस्ट्रैटजी की 27,200 बिट्कॉइन की खरीद है, जो कंपनी ने 2.03 बिलियन डॉलर में खरीदा है। पिछले चार सालों से लगातार कंपनी बिट्कॉइन को खरीदने में जुटी है। कंपनी बिट्कॉइन में निवेश के लिए जानी जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत में क्रिप्टोकरेंसी के नियम
भारत में क्रिप्टोकरेंसी खरीदना पूरी तरह से लीगल है। हालांकि, आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि भारत में करेंसी के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और ये सिर्फ एक इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट है। भारत में सिर्फ सरकार द्वारा रजिस्टर्ड एक्सचेंजों से ही क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जा सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले ही कह चुका है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी और रिस्क पर ही क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्रिप्टोकरेंसी से प्रॉफिट पर टैक्स के नियम
भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के लिए काफी सख्त टैक्स नियम बनाए गए हैं। क्रिप्टोकरेंसी बेचकर आपको जो भी मुनाफा होगा, आपको उस पर सीधे-सीधे 30 प्रतिशत का टैक्स चुकाना होगा। इतना ही नहीं, इस तरह के ट्रांजैक्शन पर आपको अलग से 1% टीडीएस भी चुकाना होगा। क्रिप्टोकरेंसी में डील करने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले घाटे को प्रॉफिट के अगेन्स्ट ऑफसेट नहीं किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।