चारधाम यात्रा के लिए रिकॉर्ड पंजीकरण, केदारनाथ के हवाई टिकट 20 जून तक फुल
इस साल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। 10 मई को यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार जुटी है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए इस बार तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। सात दिन में पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई। वहीं, पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया था। रविवार को एक लाख से अधिक यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 12.48 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 4,22,129, बदरीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 और हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। सरकार को उम्मीद है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीआईपी दर्शन में नहीं की गई शुल्क बढ़ोत्तरी
इस बार बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। वीआईपी श्रद्धालुओं से 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने पिछले साल से शुल्क की व्यवस्था की है। इसमें इस बार बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। 2023 में बदरी-केदार में 51 हजार से अधिक वीआईपी पहुंचे थे। इससे 300 रुपये शुल्क के रूप में बीकेटीसी को 1.55 करोड़ की आमदनी हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हवाई सेवाएं 20 जून तक के लिए फुल
उत्तराखंड में शुरू होने वाले चार धाम यात्रा के लिए हवाई सेवा केदारनाथ के लिए 20 जून तक के लिए फुल हो गई है। अब राज्य सरकार पहली बार सितंबर अक्टूबर के लिए भी बुकिंग सेवा खोलने जा रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है। अब मानसून सीजन को छोड़कर अक्तूबर सितंबर के लिए भी बुकिंग शुरू की जा रही है। केदारनाथ धाम यात्रा 2024 के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू होती है 52 हजार लोगों ने आईआरसीटीसी पर टिकट लिया। एक आईडी पर छह यात्रियों के लिए टिकट बुक कराए जा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑनलाइन टिकट की बुकिंग का काम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) को दी है। आईआरसीटीसी ने शनिवार को दोपहर 12 बजे से हेली सेवा की बुकिंग खोली। इस बार कंपनी ने एक साथ 10 मई से 20 जून और फिर मानसून के बाद 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए बुकिंग खोली है। मई-जून के लगभग 52,000 टिकट देर शाम तक फुल हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नौ कंपनियां देंगी हेली सेवाएं
केदारघाटी के लिए विगत वर्ष की भांति ही इस बार भी तीन हेलीपैड से नौ कंपनियां हेलीकॉप्टर की सेवाएं देंगी। पिछले साल हेली दुर्घटना के बाद क्रेस्टल एविएशन को प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन इस बार कंपनी को भी उड़ान में शामिल किया गया है। डीजीसीए ने कंपनी को सिरसी हेलीपैड से उड़ान संचालन के लिए अनुमति दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
किराया सूची भी जारी
हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के साथ ही कंपनी ने हेली किराया जारी कर दिया है। गुप्तकाशी से 8126, फाटा से 5774 और सिरसी से 5772 रुपए प्रति व्यक्ति (आना-जाना) किराया तय किया गया है। हेली सेवा की बुकिंग के साथ ही ट्रैवल एजेंसियों के पास भी चारधाम की बुकिंग के लिए फोन आने लगे हैं। बस, टैक्सियों की एडवांस बुकिंग पहले दिन से ही कंफर्म होने लगी है। इनमें ज्यादातर बुकिंग मई महीने की है, हालांकि कुछ ट्रेवलिंग एजेंसी के पास बसों के लिए सितंबर तक की बुकिंग भी आ चुकी है। चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन खुलने के साथ ही बस टैक्सी की बुकिंग भी कंफर्म होने लगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।